विपिन मिश्रा/जनमाध्यम ब्यूरो
लखीमपुर-खीरी। जेसीआई लखीमपुर द्वारा विश्व कैंसर दिवस के अवसर पर आर्य कन्या इण्टर कालेज मे एक जागरूकता संगोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें विषय विशेषज्ञ के रूप मे फिजीशियन डॉ. निमेष शुक्ला एवं दन्त चिकित्सक डॉ. पायल मेहरोत्रा ने कैंसर के लक्षण, उपचार एवं बचाव पर अपने विचार व्यक्त किए। इस रोग के बढ़ते प्रभाव व गंभीर हालत पर भी चर्चा की गई। कार्यक्रम संस्था की जेसीरेट शाखा द्वारा चेयरपर्सन शिवांगी गुप्ता के नेतृत्व व पूजा पुरी के कुशल निर्देशन मे सम्पन्न हुआ। इसमें मुख्य अतिथि के रूप में विद्यालय प्रबन्ध समिति के उपप्रधान ओमप्रकाश मिश्रा, विशिष्ट अतिथि के रूप मे प्रधानाचार्य अंजलि श्रीवास्तव सम्मिलित हुईं। कार्यक्रम की अध्यक्षता संस्थाध्यक्ष सौरभ वर्मा ने व संचालन पूर्वाध्यक्ष आर्येन्द्र पाल सिंह द्वारा किया गया। इस जागरूकता अभियान में आर्य कन्या इण्टर कालेज की छात्राओं, शिक्षिकाओं के अतिरिक्त जेसीआई के तुषार गर्ग, देवेश गुप्ता, अनुज शुक्ला, प्रतीक बरनवाल, सोनी गुप्ता, कविता अग्रवाल, नीरजा गुप्ता, मीता गर्ग, लेखनी सेठ, रूपाली शुक्ला, पूजा गुप्ता, कंचन सिंह, लीना गुप्ता आदि भारी संख्या में लोग सम्मिलित हुए।
No comments:
Post a Comment
Please share your views