Sunday, March 10, 2019

देश में बजा लोकसभा चुनाव का बिगुल, 23 मई को तय होगा अगला प्रधानमंत्री

  • 11 अप्रैल से 19 मई के बीच सात चरणों में होंगे मतदान, यूपी में सभी चरणों में डाले जाएंगे वोट
  • आचार संहिता लागू, सोशल मीडिया भी आया दायरे में 
  • हर वोट पर निकलेगी वीवीपैट पर्ची

नयी दिल्ली चुनाव आयोग ने 17वीं लोकसभा का चुनाव सात चरण में 11 अप्रैल से 19 मई के बीच कराने का फैसला किया है. सातों चरण के मतदान के बाद 23 मई को मतगणना होगी. मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने रविवार को चुनाव कार्यक्रम घोषित करते हुए बताया कि आगामी लोकसभा चुनाव के पहले चरण के लिए 11 अप्रैल को होने वाले मतदान की अधिसूचना 18 मार्च को जारी की जायेगी. उल्लेखनीय है कि वर्ष 2014 में 16वीं लोकसभा का चुनाव नौ चरण में कराया गया था. अरोड़ा ने बताया कि आम चुनाव का कार्यक्रम घोषित होने के साथ ही देश में चुनाव आचार संहिता तत्काल प्रभाव से लागू हो गयी है. अरोड़ा ने चुनाव आयुक्तों अशोक लवासा और सुशील चंद्रा के साथ संवाददाता सम्मेलन में बताया कि दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रैल, तीसरे चरण का मतदान 23 अप्रैल, चौथे चरण का मतदान 29 अप्रैल, पांचवें चरण का मतदान छह मई, छठवें चरण का मतदान 12 मई और सातवें चरण का मतदान 19 मई को होगा. अरोड़ा ने बताया कि 23 मई को मतगणना के आधार पर चुनाव परिणाम घोषित होगा. समूची चुनाव प्रक्रिया 27 मई को संपन्न करने का लक्ष्य तय किया गया है,देश भर में लागू हुई आदर्श आचार संहिता. उल्लंघन करने वालों चलेगा चुनाव आयोग का डंडा झारखंड में चार, बिहार व बंगाल में सात चरणों में होंगे मतदान,आंध्रप्रदेश, अरुणाचल प्रदेश, ओडि़शा और सिक्किम में लोकसभा चुनावों के साथ ही होंगे विधानसभा चुनाव
जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव, लोकसभा चुनावों के साथ नहीं होंगे ,जम्मू कश्मीर की अनंतनाग लोकसभा सीट पर सुरक्षा कारणों से मतदान तीन चरणों में होगा पहले चरण की अधिसूचना 18 मार्च को, 18 मार्च, 2019 में चुनाव की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जायेंगे, 25 मार्च, 2019 में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन, 26 मार्च, 2019 में नामांकन पत्रों की जांच होगी, 28 मार्च, 2019 में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख, 11 अप्रैल, 2019 में मतदान 25 मार्च, 2019 में दूसरे चरण की अधिसूचना जारी होगी. इसके साथ ही नामांकन शुरू हो जायेंगे 26 मार्च, 2019 में नामांकन दाखिल करने का अंतिम दिन 27 मार्च, 2019 में नामांकन पत्रों की जांच होगी 29 मार्च, 2019 में नामांकन वापस लेने की अंतिम तारीख 18 अप्रैल, 2019 में मतदान 282 सीटों पर हार-जीत का अंतर तय कर सकते हैं 18-19 वर्ष के वोटर-11 अप्रैल को पहले चरण में 20 राज्यों की 91 लोकसभा सीटों पर होगा मतदान,18 अप्रैल को दूसरे चरण में 13 राज्यों की 97 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान 23 अप्रैल को तीसरे चरण में 14 राज्यों की 115 लोकसभा सीटों पर लोग करेंगे मतदान, 29 अप्रैल को चौथे चरण में 9 राज्यों की 71 सीटों के लिए होगा मतदान, 6 मई को पांचवें चरण 7 राज्यों की 51 लोकसभा सीटों पर मतदान, 12 मई को छठे चरण में सात राज्यों की 59 सीटों पर मतदान होगा, 19 मई को सातवें चरण में आठ राज्यों में 59 लोकसभा सीटों के लिए होगा मतदान, झारखंड में चार, बिहार व बंगाल में सात चरणों में होंगे मतदान, कर्नाटक, मणिपुर, राजस्थान और त्रिपुरा में दो चरणों में होगा मतदान, असम, छत्तीसगढ़ में 3 दो चरणों में होगा मतदान, झारखंड, मध्यप्रदेश, ओडि़शा, महाराष्ट्र में चार चरणों में होगा मतदान, बिहार, उत्तर प्रदेश और पश्चिम बंगाल में सात चरणों में मतदान कराये जायेंगे तीन राज्य की 162 सीटों पर सात चरणों में होगी वोटिंग,देश में इस बार करीब 10 लाख मतदान केंद्र होंगे. वर्ष 2014 के चुनावों में 9 लाख मतदान केंद्र थे. 90 करोड़ मतदाता इस बार लोकसभा चुनाव में करेंगे मतदान. 1.5 करोड़ मतदाताओं की उम्र 18 से 19 वर्ष. यानी पहली बार करेंगे वोट।

1 comment:

  1. लोकतंत्र का उत्सव उत्साह पूर्वक सहभागिता करे।

    ReplyDelete

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...