Sunday, March 10, 2019

हरदोई में पल्स पोलियो अभियान में 225 बच्चों को पिलाई गई पोलियो ड्राप

  • दो बूंद ज़िंदगी के अवश्य पिलायें : सीएमओ

मुइज़ सागरी 
हरदोई (सण्डीला)। जनपद में शुरू हुए पल्स पोलियो अभियान में आज नगर सण्डीला के वार्ड नं0 22 में सर्वप्रथम पहले बच्चे को डॉ0 समीर प्रकाश सक्सेना ने दवा पिला कर शुभारम्भ किया उसके बाद अंजू मिश्रा आंगनवाड़ी सहायिका एवं शिवप्यारी आंगनवाड़ी सहायिका ने घर घर जाकर बच्चों को बुलाकर पोलियो की दवा पिलाई । इस कार्यक्रम में सुमित कुमार मिथलेश बसन्ती आदि ने भी सहयोग किया इसके अलावा समस्त जनपद मुख्यालय पर महिला जिला चिकित्सालय परिसर में बनाये गये पोलियो बूथ का शुभारम्भ भाजपा के जिला महामंत्री राजेश अग्निहोत्री एवं मुख्य चिकित्सा अधिकारी एसके रावत ने संयुक्त रूप से नवजात शिशुओं को पोलियो की खुराक पिलाकर किया।
इस अवसर पर श्री अग्निहोत्री ने जनमानस से अपील करते हुए कहा कि सभी अभिभावक आज ही पोलियो दिवस पर अपने 0 से 5 वर्ष तक के बच्चों को अपने निकटम पोलियो बूथ पर ले जाकर पोलियो की खुराक दो बूंद जिन्दगी के अवश्य पिलायें। उन्होने कहा कि यदि किसी कारण कोई बच्चा छूट जाये तो उसे घर-घर जाने वाली टीमों के द्वारा पोलियो खुराक अवश्य पिलायें।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...