Sunday, March 24, 2019

फिलीपींस की राजधानी मनीला मे 28 अप्रेल को होगा अन्तर्राष्ट्रीय क्रासबो फेडरेशन कप का आयोजन

ह्श्मे आलम 
मेरठ। अंतरराष्ट्रीय फेडरेशन आफ क्रासबो इंटरनेशनल काउंसिंल आफ स्पोर्ट्स साइंस इन फिजिकस एजुकेशन जर्मनी से मान्यता प्राप्त अंतर्राष्ट्रीय ओलंपिक कमेटी से मान्यता प्राप्त फिलीपींस की राजधानी मनीला में आगामी 28 अप्रैल को अंतर्राष्ट्रीय क्रासबो फेडरेशन कप का आयोजन किया जा रहा है जिसमें भारतीय क्रासबो  शूटिंग टीम हिस्सा लेने जा रही है ।
भारत में क्रासबो शूटिंग खेल की स्थापना अनिल कौशिक द्वारा की गई थी तब से अब तक भारतीय क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन विश्व क्रासबो शूटिंग चैंपियनशिप में अपने निशानेबाजी का सिक्का जमा चुकी है तथा हमारी एसोसिएशन अब तक आठ राष्ट्रीय 3 फेडरेशन कप तथा एक अंतरराष्ट्रीय क्रासबो शूटिंग चैंपियनशिप का आयोजन भारत में करा चुकी है प्रथम अंतर्राष्ट्रीय क्रश शूटिंग चैंपियनशिप आगरा में 2012 में विश्व की सबसे बड़ी झील प्रदान की गई जो कि लिम्का बुक ऑफ रिकॉर्ड में दर्ज है तथा सातवीं राष्ट्रीय राजपूत शूटिंग चैंपियनशिप 2018 नोएडा में विश्व का सबसे भारी कब 8 फुट ऊंचा 250 किलोग्राम का प्रदान किया गया था जो कि प्लेनेट बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज है आगामी जनवरी 2020 में नवी राष्ट्रीय क्रासबो शूटिंग चैंपियनशिप में क्रासबो क्रासबो के प्रमोशन के लिए हमारी संस्था क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन आफ इंडिया विश्व का सबसे ऊंचा कप करीब सो  फुट लिबर्टी आफ स्पोर्ट्स प्रदान करने  जा रही है जो गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में दर्ज होगा.
भारतीय क्रासबो शूटिंग टीम के खिलाड़ी रविंद्र कुमार सिंह टीम मैनेजर सुनीता कौशिक टीम कोच खिलाड़ी अनिल कोशिक प्रदुमन सिंह अमन कुु्जर अतिशय कौशिक विक्रांत ठाकुर रोहित चौधरी देवराज अमित कुमार राहुल सोनकर आदि भाग लेंगे यह प्रतियोगिता 18 मीटर तथा 25 मीटर पर आयोजित होगी भारतीय टीम पूरी फॉर्म में है क्रासबो शूटिंग एसोसिएशन ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय अध्यक्ष अनिल कौशिक के अनुसार भारतीय क्रासबो शूटिंग टीम कड़ी मेहनत कर इस बार ज्यादा से ज्यादा स्वर्ण पदक जीतकर लौटेगी सर्वाधिक अंक प्राप्त करने वाले खिलाड़ी को शुद्ध पीतल से बना लगभग 10 किलोग्राम वजन का 36 इंच का कप दिया जाएगा इस कप को जीतने के लिए भारतीय टीम कोई कसर नहीं छोड़ेगी। यह जानकारी प्रेस वार्ता करते हुए क्रासबो शूटिंग खेल के संस्थापक अनिल कौशिक ने दी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...