Saturday, March 23, 2019

घर में बारहसिंघा घुसने से मचा हड़कंप

  • लखीमपुर-खीरी के सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बा सिंगाही के वार्ड नंबर छह भट्टी मुहल्ला में शनिवार की सुबह एक मकान में घुसे बारहसिंगा ने जमकर उत्पात मचाया

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सिंगाही थाना क्षेत्र के कस्बा सिंगाही के वार्ड नंबर छह भट्टी मुहल्ला में शनिवार की सुबह एक मकान में घुसे बारहसिंगा ने जमकर उत्पात मचाया। जानकारी मिलते ही कस्बे के सैकड़ों लोग जमा हो गए।
 कस्बे के वार्ड नंबर 6 भट्टी मोहल्ला में सुबह को उस समय हड़कम्प मच गया, जब एक बारहसिंगा भटककर रिहायशी इलाके में आ पहुंचा। लोगों की भीड़ जमा होते देख घबराया हुआ बारहसिंगा काफी समय तक इधर-उधर भटकता रहा। वन विभाग को जैसे ही इसकी सूचना मिली तो टीम मौके पर पहुंच गई। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद टीम ने उसे काबू कर लिया। विभाग के अधिकारियों ने बताया कि आसपास के जंगलों से भटककर जानवर शहर में आने लगे हैं। आश्चर्य यह है कि आसपास जंगल नहीं है। फिर इतनी अंदर तक कैसे कोई जंगली जानवर पहुंच सकता है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...