Tuesday, March 12, 2019

हरदोई में पेश आया चिकित्सा जगत को हैरान कर देने वाला वाकिया

  • मर्द के पेट में मिली बच्चेदानी, डॉक्टर अचंभित

प्रेस कांफ्रेंस में जानकारी देते डाक्टर विनीत कुमार वर्मा सर्जन
मुइज़ सागरी
हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में चिकित्सा जगत को हैरान करने वाले मामले में एक व्यक्ति के पेट में (बच्चादानी) मिलने से डॉक्टर भी अचंभित है। मालूम रहे कि हार्निया का ऑपरेशन कराने आए एक 50 साल के व्यक्ति के पेट में डॉक्टरों को महिला प्रजनन अंग‘बच्चादानी’ नजर आई। डॉक्टरों को इसका पता ऑप्रेशन के दौरान चला इसके बाद डॉक्टरों की टीम ने सुरक्षित ऑपरेशन करके उनके पेट में मौजूद बच्चेदानी को निकाल दिया है। 
डॉक्टरों के अनुसार ऐसा केस उन्होंने पहली बार देखा है। हरदोई जिले बावन रोड इस्थित ततयोरा चिकित्सालय के सेठ नवल किशोर उर्मिला देवी में भर्ती 50 साल के शरीफ अली पुत्र जंगी निवासी टोडर पुर हरदोई का मामला चिकित्सा जगत के इतिहास में अपने आप में अनोखा है प्रकरण है।शरीफ पेट में दर्द के कारण हर्निया का ऑपरेशन कराने इस चिकित्सालय के सर्जन डॉक्टर विनीत वर्मा के पास पहुंचे थे। 
"विश्व ग्लोकोमा सप्ताह" पर चरक हाॅस्पिटल में 16 मार्च तक निःशुल्क नेत्र जांच होगी: डॉ0अश्वनी सिंह
हर्निया के ऑपरेशन के दौरान डॉ विनीत वर्मा ने उनके पेट का ऑपरेशन किया तो यह देखकर दंग रह गए कि उनके पेट में महिलाओं की तरह होने वाले अंग मौजूद है। पुरुष के पेट में महिलाओ की बच्चेदानी और टेस्टिस मौजूद हैं। डॉक्टरों के अनुसार इसे पर्सिस्टेंट म्युलरियन डक्ट सिंड्रोम नामक बीमारी कहते हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...