मुईज़ साग़री
हरदोई-गोपामऊ। नगर की एसबीआई शाखा को पिहानी शाखा में विलय को रोकने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। 14 फरवरी को बैंक को विलय करने की सूचना लगाई गई थी। जिसको लेकर कस्बे के चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद खान ने खाता धारकों के साथ शाखा प्रबंधक को बैंक विलय रोकने के व कैशियर को हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। उसी बात को लेकर बैंक प्रबंधन ने गोपामऊ शाखा की आरबीओ जाँच अधिकारी ने शाखा पहुंच कर सीधे खाता धारक, व्यापारियों से बात की जिसमे ज्यादातर लोगों ने कैशियर द्ववारा लेन देन सही न करने व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और कैशियर को बदलने की मांग की। जांच अधिकारी ने कई कारोबारियों व दुकानदारों व प्रधान से बात की। सभी ने बैंक को न हटाने की बात कही। जाँच अधिकारी ने कहा कि कैशियर को लेकर जो समस्या है इसे उच्च अधिकारियों को अवगत करदूंगा। खाता धारकों ने जाँच अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर अनीस खान, विनोद रामा, चेयरमैन पुत्र उवैश खान,मिश्रा खाद भंडार, शिव ओम, सोमनाथ अवस्थी, मोबीन सहित दर्जनों खाता धारक मौजूद रहे।
हरदोई-गोपामऊ। नगर की एसबीआई शाखा को पिहानी शाखा में विलय को रोकने के लिए जद्दोजहद करना पड़ रहा है। 14 फरवरी को बैंक को विलय करने की सूचना लगाई गई थी। जिसको लेकर कस्बे के चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद खान ने खाता धारकों के साथ शाखा प्रबंधक को बैंक विलय रोकने के व कैशियर को हटाने के लिए ज्ञापन दिया था। उसी बात को लेकर बैंक प्रबंधन ने गोपामऊ शाखा की आरबीओ जाँच अधिकारी ने शाखा पहुंच कर सीधे खाता धारक, व्यापारियों से बात की जिसमे ज्यादातर लोगों ने कैशियर द्ववारा लेन देन सही न करने व अभद्र व्यवहार का आरोप लगाया और कैशियर को बदलने की मांग की। जांच अधिकारी ने कई कारोबारियों व दुकानदारों व प्रधान से बात की। सभी ने बैंक को न हटाने की बात कही। जाँच अधिकारी ने कहा कि कैशियर को लेकर जो समस्या है इसे उच्च अधिकारियों को अवगत करदूंगा। खाता धारकों ने जाँच अधिकारी को ज्ञापन भी दिया। इस मौके पर अनीस खान, विनोद रामा, चेयरमैन पुत्र उवैश खान,मिश्रा खाद भंडार, शिव ओम, सोमनाथ अवस्थी, मोबीन सहित दर्जनों खाता धारक मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views