- मैक्स हाॅस्पिटल पटपड़गंज ने मेरठ में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया
ह्श्मे आलम मेरठ। आजकल लोगों की जीवन षैली अस्वस्थ होती जा रही है और साथ ही उनकी दिनचर्या भी षारीरिक रूप से निश्क्रिय होती जा रही है जिसके कारण मोटे लोगों को 40 साल के बाद ही जोड़ों से संबंधित समस्याएं होने लगी है। जोड़ों से संबंधित समस्याओं के शीघ्र निदान के लिए लोगों में जागरूकता कायम करने के लिए मैक्स हाॅस्पिटल, पटपड़गंज ने आज मेरठ में एक इंटरैक्टिव सत्र आयोजित किया। सत्र का उद्देश्य लोगों को जल्द इलाज के लाभों और सर्जरी के बाद के लाभों के बारे में जागरूक करना था।
इस सत्र में श्री अनिल जैन सरधना, श्री एस. पी. सिंह, और उत्तर प्रदेष के सेवानिवृत्त डीएसपी श्री गजराज सिंह सिरोही उपस्थित थे। इन सभी लोगों ने टोटल नी रिप्लेसमेंट कराया है। घुटना प्रत्यारोपण की सर्जरी के बाद होने वाली जटिलताओं के बारे में कायम गलत धारणाओं को तोड़ते हुए इन लोगों ने यह सर्जरी कराई और प्रषंसा के पात्र बने। वे इस बात के जीते जागते सबूत हैं कि कोई व्यक्ति इस सर्जरी के बाद स्वस्थ और दर्द रहित जीवन जी सकता है। मैक्स सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, पटपड़गंज के आॅर्थोपेडिक्स एवं ज्वाइंट रिप्लेसमंेट के सीनियर कंसल्टेंट डाॅ. अखिलेष यादव ने कहा, ‘‘उम्र बढ़ने के साथ- साथ घुटने की समस्याओं में वृद्धि होना आम है, लेकिन इसका समय पर पता लगाना और कंप्यूटर की सहायता से मिनिमली इनवेसिव तकनीक के साथ टोटल नी रिप्लेसमेंट के क्षेत्र में हुई प्रगति अब बेहतर रिकवरी और जीवन की गुणवत्ता में सुधार के लिए एक बेहतर मार्ग प्रदान कर रही है। सर्जरी अब अत्यधिक विशिष्ट और उन्नत वातावरण में की जाती है, जिसके कारण रोगी को अस्पताल से डिस्चार्ज करने का समय कम हो गया है और दर्द भी नहीं होता है। इससे रोगी को अस्पताल में कम समय तक रहना पड़ता है, तेजी से रिकवरी होती है और रोगी को अधिक संतुश्टि मिलती है।’’
ऐसी जटिलताएं अक्सर रोगी के द्वारा लापरवाही के कारण उत्पन्न होती हैं। षुरू में, जोड़ों का दर्द अधिक तकलीफदेह नहीं होते हैं, लेकिन समय के साथ स्थिति बिगड़ती जाती है और दर्द बढ़ता जाता है। इसके बाद ही मरीज इलाज कराना चाहते हैं। वर्शीय सेवानिवृत्त डीएसपी श्री गजराज सिंह सिरोही के साथ भी ऐसा ही हुआ।
उन्होंने कहा, ‘‘श्री गजराज जब यूपी पुलिस में डीएसपी के पद पर तैनात थे और अपनी सेवाएं दे रहे थे तो उनके दोनों घुटनों में चोट लगी थी। इससे धीरे-धीरे उनके दैनिक काम भी प्रभावित होने लगे। उनके घुटने धीरे-धीरे कमजोर होते गए और उन्हें खड़े रहने या कम समय तक चलने में भी काफी दर्द हो रहा था। कुछ समय तक तो वह दर्द को नजरअंदाज करते रहे लेकिन जब हालत गंभीर हो गई तो वह इलाज के लिए आए। लेकिन दवा से उनकी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा था, इसलिए ऑर्थोपेडिक्स टीम ने उन्हें टोटल नी रिप्लेसमेंट कराने की सलाह दी। सर्जरी के बाद, वह सामान्य रूप से चलने में सक्षम है और दर्द रहित सामान्य जीवन जी रहे हैं। इसलिए शुरुआती जांच के महत्व को समझना महत्वपूर्ण है क्योंकि यह इष्टतम परिणामों के लिए उचित उपचार को निर्धारित करने मंे मदद करता है।’’
यह सर्जरी मिनिमली इंवैसिव तकनीक से की जाती है जिससे रोगी की तेजी से रिकवरी होती है और वह जल्द ही अपनी पूर्ण दैनिक गतिविधियां करने लगता है। मरीज अपने नए ज्वाइंट्स को सामान्य घुटने की तरह ही महसूस करता है और घुटने में सामान्य घुटने की तरह ही स्थिरता पाता है। इस सर्जरी के बाद रोगी को 20 वर्षों तक किसी अन्य या बार-बार नी रिप्लेसमेंट सर्जरी कराने की आवश्यकता नहीं होती है।
No comments:
Post a Comment
Please share your views