Tuesday, March 26, 2019

भाजपा सरकार से किसान, नौजवान व आमजन त्रस्त: डाॅ. पूर्वी वर्मा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा महागठबंधन की प्रत्याशी डाॅ. पूर्वी वर्मा ने मंगलवार को पलिया विधानसभा क्षेत्र के दर्जनों गांव का दौरा कर ग्रामीणांें से वोट की अपील की। त्रिकोलियां में सभा को संबोधित करते हुए गठबंधन की प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों से आमदनी दूनी करने का वायदा करके किसानों की फसल को आवारा जानवरांे को छोड़कर फसलों की बर्बादी करने के बाद किसानों के गन्ने का पैसा हड़प कर बैठ गए। जिसका नतीजा आज पूरे उत्तर प्रदेश में किसानों का गन्ना बकाया 10 हजार करोड़ तक पहंुच गया है, तो दूसरी तरफ खादों के दाम दूने करके डीएपी और एनपीके को 1400 से 1500 तक कर दिया है। जब पूरी दुनिया मंे डीजल के दाम घट रहे थे, तब देश के लोगांे की जेब पर डीजल के दाम बढ़ाकर डाका डाला गया, इसलिए अब इस जनविरोधी सरकार को उखाड़ फेकना होगा। ढाका, लालपुर, गदनिया, त्रिकौलिया, पढ़ुआ व नगला गांवों के दौरे में प्रमुख रूप से पूर्व प्रमुख गुरप्रीत सिंह जॉर्जी, पूर्व विधायक निर्वेन्द्र कुमार मिश्रा मुन्ना, विधानसभा अध्यक्ष जावेद अख्तर, विधानसभा अध्यक्ष बसपा ओम प्रकाश गौतम, महिला सभा प्रदेश उपाध्यक्ष अनीता यादव, महिला सभा जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी, बसपा विधानसभा महासचिव बालेश्वर राणा, प्रधान नगला अरुण कुमार, युवजन सभा प्रदेश सचिव ललित पाल, जफर अहमद टीटू, श्रीकृष्ण भास्कर, बसपा विधानसभा प्रभारी धीरेंद्र कश्यप, सीबी सिंह, दयाराम गौतम, गुरप्रीत सिंह गोपी, अताउर्रहमान, बसपा महासचिव पंकज शुक्ला, पवन यादव, फुरकान अंसारी, लखबीर सिंह समेत अन्य सपा व बसपा के कार्यकर्ता व पदाधिकारी मौजूद रहे। 

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...