Tuesday, March 19, 2019

आपसी भाई चारे का पर्व है होली, दिलों को दिलों से मिला लीजिये

हरिओम कश्यप 
महमूदाबाद (सीतापुर) होली नजदीक आते ही लोगों में होली पर्व का उत्साह लोगो मे साफ देखा जा सकता है स्थानीय मौलाना आज़ाद डिग्री कॉलेज महमूदाबाद में पूर्व कार्यवाहक मुख्य मंत्री डॉ अम्मार रिज़वी ने महाविद्यालय परिवार के साथ रंगों का त्यौहार रंग खेल कर होली मनाई साथ ही इस अवसर पर श्री रिजवी ने कहा कि होली पर्व हिन्दू मुस्लिम एकता का पर्व है इस पर्व को सभी एक दूसरे को गले लगाकर होली मिलन करते है इस अवसर पर प्रिंसिपल डॉ0 जफर अब्बाश, राजेश सिंह, राहुल सिंह,मनोज शुक्ला, श्री कांत,डॉ0 जनार्दन गुप्ता, मो0 जकी पुनीत यादव, ब्रजेश,अंकुर,अनूप ,कल्लू आदि लोग मौजूद रहे!
वही दूसरी ओर स्थानीय विधुत उपकेंद्र महमूदाबाद में अधिशासी अभियंता आनंद प्रकाश वर्मा, एसडीओ शुभम सिंह,जेई एस पी यादव, जेई मोहित यादव, सौरव धुरिया,राकेश यादव, रहमान, लिपिक दीपक,लवकुश, अमरदीप, राजकुमार, शीबू, अभिलाष आदि स्टाप के सभी लोगो ने एक दूसरे को रंग लगाकर व गले मिलकर होली की बधाई दी
इस अवसर पर अधिषासी अभियंता आनंद प्रकाश वर्मा ने कहा कि होली पर्व हम सभी को आपसी भाई चारे के साथ मनाना चाहिए होली पर्व ऐसा है कि दुश्मन भी गले मिलकर दोस्त बन जाता है

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...