Tuesday, March 19, 2019

लखीमपुर में मामूली विवाद को लेकर लड़कियों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी में मामूली विवाद को लेकर लड़कियों ने मंगलवार को हाई वोल्टेज ड्रामा किया।
पांच अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर छापेमारी, अलग-अलग मामलों में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
 जानकारी के अनुसार जूली पुत्री उस्मान ने कोतवाली में प्रार्थना पत्र देकर कहा कि दोपहर में अपनी बहन के साथ दरवाजे पर बैठकर बातें कर रही थी। तभी पड़ोस में उसकी बहन ने उसको चप्पल दिखा दी। इस बाबत को लेकर गाली-गलौज चालू हुआ, बीच रोड पर चप्पलों से मारपीट चालू हो गई। जिसको देखते ही देखते सैकड़ों लोग इकट्ठा हो गए। मामले की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तहरीर लेकर कार्रवाई हेतु महिला आरक्षी हिना सैनी को सौंपी। इस संबंध में कोतवाली निरीक्षक दिलेश कुमार सिंह से जानकारी चाही तो बताया कि मैं अभी बाहर हूं इस विषय की मुझे जानकारी नहीं है। अगर प्रार्थना पत्र दिया गया है तो कार्रवाई अवश्य की जाएगी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...