Tuesday, March 19, 2019

होली पर मिलेगी 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति: चेयरमैन मोहम्मदी

  • प्रमुख चौराहों पर खड़े किए जाएंगे टैंकर

बिपिन मिश्र

लखीमपुर-खीरी। रंगों के पर्व होली पर नगर पालिका मोहम्मदी द्वारा नगर वासियों को 24 घंटे पेयजल आपूर्ति मुहैया कराई जाएगी। साथ ही सार्वजनिक स्थलों पर पानी के टैंकरों के माध्यम से पानी की आपूर्ति की जाएगी। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा कन्हैया व अधिशासी अधिकारी डॉ. धीरेंद्र कुमार राय ने इस बाबत पर नगर पालिका के कर्मचारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। मंगलवार को नगर पालिका परिषद में संदीप मल्होत्रा कन्हैया ने होली के पर्व को लेकर सफाई व्यवस्था, पेयजल आपूर्ति, मार्ग प्रकाश व्यवस्था के जिम्मेदारों को तलब करते हुए सख्त निर्देश जारी किए। नगर पालिका अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा ने ओएसडी शिवनंदन रस्तोगी को निर्देशित करते हुए कहा कि होली के मद्देनजर सफाई व्यवस्था चाक-चैबंद होनी चाहिए। नगर के प्रमुख चैराहों पर कूड़ा पड़ने वाले स्थलों पर टीमें बनाकर अभियान चलाया जाए और प्रत्येक दिन विधिवत साफ सफाई कराई जाएगी।
पांच अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर छापेमारी, अलग-अलग मामलों में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
 इसके साथ ही नगर पालिका के सभी प्रमुख जगह जैसे बाजारगंज, स्टेट बैंक, बरवर चैराहा आदि प्रमुख चैराहे पर टैंकर खड़ा किया जाएगा।
लखीमपुर में मामूली विवाद को लेकर लड़कियों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा
इन दिनों बाजारों में भीड़ बढ़ने के चलते लोगों को पेयजल की आवश्यकता होती है। नगर में पालिका द्वारा पेयजल आपूर्ति 24 घंटे सुनिश्चित की जाएगी। सभी 25 वार्डों में पेयजल आपूर्ति जारी रहेगी। आवश्यकता पड़ने पर जनरेटर का भी उपयोग किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...