Tuesday, March 19, 2019

मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम पाल चक मजरा एनुआ के ग्रामीणों ने टांगा रोड नहीं तो वोट नहीं का बैनर

  • जानकारी मिलने पर गांव पहुंची एसडीएम 
  • चौपाल लगाकर ग्रामीणों से की वार्ता, एसडीएम ने दिलाया भरोसा 

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी तहसील क्षेत्र के ग्राम पाल चक मजरा एनुआ के ग्रामीणों ने सड़क से गांव को जोड़ने वाले संपर्क मार्ग को बनवाने की मांग को लेकर मतदान का बहिष्कार करने की चेतावनी देते हुए गांव में बैनर टांग दिया था। मामले की सूचना सोशल मीडिया पर चलते ही मौके पर पहुंची एसडीएम स्वाति शुक्ला ने ग्राम प्रधान को मौके पर बुलाकर ग्रामीणों के साथ भरोसा दिलाया एवं मतदान करने की बात कही। प्रधान ने बताया कि इस गांव में लगभग 500 मतदाता हैं, और मजरे की आबादी लगभग 1000 है। बताते चले कि पाल चक सेवा जोड़ने वाले सवा 2 किलोमीटर के संपर्क मार्ग पर बरसों से पत्थर डालकर छोड़ दिया गया। पिछले 12 वर्षों से उन्हीं पत्थरों से होकर मुख्य मार्ग तक इस सफर को ग्राम वासियों को तय करना पड़ता है। इस बीच में प्रदेश में लगभग सभी दलों की सरकारें आई, लेकिन किसी भी जनप्रतिनिधि ने इस सड़क की सुधि नहीं ली। नेता गांव में सिर्फ वोट मांगने आते हैं और उसके बाद सड़क बनवाने के झूठे आश्वासन देकर चले जाते हैं। इस बार ग्रामीणों ने सड़क नहीं तो वोट नहीं का नारा देते हुए गांव के बाहर बैनर टांग दिया था। एसडीएम स्वाति शुक्ला के पहुंचने पर हमारे ग्राम वासियों ने फैसला किया है कि वह लोग वोट डालने जाएंगे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...