Tuesday, March 19, 2019

उड़नदस्ता टीम ने व्यापारी के पास से बरामद किए चार लाख पचास हजार


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। कोतवाली मोहम्मदी क्षेत्र के रेहरिया चैकी के करीब निर्वाचन आयोग द्वारा गठित उड़न दस्ते की टीम ने चैपहिया वाहनों की सघन चेकिंग अभियान के तहत चैपहिया वाहनों को रोंक कर वाहनों की सीट के नीचे व डिग्गी को खोलकर तलाशी ली गई। जिसमें चार लाख पचास हजार बरामद किए।
  जानकारी के अनुसार, एसडीएम स्वाति शुक्ला ने बताया कि गोला विधान सभा उड़न दस्ता टीम के अमित कुमार पाण्डेय ने निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार गोला विधान सभा क्षेत्र में लखीमपुर मोहम्मदी मार्ग पर चैपहिया वाहनों की सघन चेकिंग की गई। निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार यदि किसी के पास पचास हजार से अधिक की नगदी मिलती है, तो उसे उसकी सही जानकारी देनी होगी अन्यथा उसको जब्त करने की कार्यवाही की जाएगी तथा दस हजार से ऊपर की चुनाव प्रचार सामग्री तथा शराब आदि जो विधिक कार्यवाही की जाएगी। पुलिस चैकी रेहरिया के अंतर्गत उड़न दस्ता टीम ने आलू के व्यापारी से चार लाख पचास हजार रुपए गाड़ी से बरामद किया। जिसे मजिस्ट्रेट अमित कुमार, एसआई गजेंद्र सिंह, आरक्षी सुशील कुमार, जयभारत ने कोतवाली मोहम्मदी के हवाले किया।
यह भी पढ़े 
पांच अवैध शस्त्र फैक्ट्रियों पर छापेमारी, अलग-अलग मामलों में डेढ़ हजार से ज्यादा लोगों पर पुलिस ने की कार्रवाई
लखीमपुर में मामूली विवाद को लेकर लड़कियों ने किया हाईवोल्टेज ड्रामा
होली पर मिलेगी 24 घंटे पेयजल की आपूर्ति: चेयरमैन मोहम्मदी
इस बाबत में एसडीएम स्वाति शुक्ला से जानकारी चाही तो बताया कि हाशिम पुत्र रऊफ निवासी मलीगवा पोस्ट बेहजम के पास से रेहरिया के निकट चार लाख पचास हजार रुपए बरामद किया गया है, जो कि सही जानकारी न दे पाने के कारण मोहम्मदी कोतवाली में पैसे को सीज किया गया है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...