Monday, March 4, 2019

वोट की चोट से बदलना होगा मेरठ के मुस्तक़बिल: इमरान

ह्श्मे आलम 
मेरठ। लोकसभा सीट से संयुक्त उम्मीदवार हाजी याक़ूब के बेटे हाफिज इमरान ने सोमवार को भी जनसमर्थन जुटाने का सिलसिला जारी रखा उन्होंने दक्षिण विधानसभा के गाँव चिंदौड़ी,व घोसी पुर में इदरीस पार्षद के घर मीटिंग आयोजित की और जनता को बसपा की नीतियों से अवगत कराते हुए बताया कि आने वाली नस्लो को हमे भाईचारे का संदेश देना है, दिलो से नफरतो को मिटाना है ताकि हमारा देश व प्रदेश खुशाल बन सके, आज पूरी दुनिया मे वही देश तरक्की कर रही है जो भेदभाव को छोड़कर आगे बढ़ रहे है और वहां की जनता भी खुशाल रहती है,उसके बच्चों को अच्छी शिक्षा, व माहौल मिलता है जिससे वो तरक्की के नए आयाम छू रहे  है,हाफिज इमरान ने कहा कि अगर उत्तर प्रदेश में भी ऐसी ही खुशाली चाहिए तो सब को मिलकर यह कसम खानी होगी कि आने वाले लोकसभा चुनाव में गठबन्धन प्रत्याशी हाजी याक़ूब को वोट की ताकत से मजबूत बनाना है और यहां का सांसद बनाना है । वही देर शाम शहर के रजबन में हाजी इल्यास के यहां भी एक मीटिंग आयोजित हुई जिसमें सर्व समाज ने अपनी उपस्तिथि दर्ज कराई और हाजी याक़ूब के साथ रहने की बात कही। उनके साथ इस दौरान डॉ राजबीर सिंह अमित प्रधान,घोसीपुर में मोहम्मद शाहिद , फेजयाब गाज़ी , मोहम्मद अफसर, गगन शरण , प्रकाश भाई, गुल्लू भाई, नवाब अली इलियास माजिद आदी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...