Wednesday, April 10, 2019

खीरी पहुंची 138 निघासन विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। 138 निघासन विधानसभा के उपचुनाव हेतु सामान्य प्रेक्षक दिव्या उमेश मिश्रा एसएसबी आफीसर्स गेस्ट हाउस, गढ़ी रोड लखीमपुर में प्रवासित है। राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि अथवा सामान्य नागरिक निर्वाचन सम्बन्धी समस्या को लेकर दोपहर 12 बजे से एक बजे के बीच निरीक्षण भवन, लोक निर्माण विभाग खण्ड-तीन निघासन-खीरी में मिल सकते है। अन्य किसी परिस्थिति में प्रेक्षक के मोबाइल नम्बर 8887084065 से सम्पर्क कर सकते है। उक्त आशय की जानकारी प्रेक्षक, 138 निघासन विधानसभा के लाइजन आॅफिसर प्रंशात सिंह ने दी।
   बताते चले कि मंगलवार को 138 निघासन विधानसभा के उपचुनाव की सामान्य प्रेक्षक दिव्या उमेश मिश्रा ने कलेक्ट्रेट में चल रहे नामांकन का जायजा लेने के लिए नामांकन स्थल पहुंच कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...