Tuesday, April 16, 2019

सौभाग्य योजना के तहत एक लाख 39 हजार विद्युत कनेक्शन दिए गए निःशुल्क : अजय मिश्र 'टेनी'

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्यासी अजय मिश्र ‘टेनी’ के समर्थन में मोहल्ला गुड़मण्डी में घर-घर जाकर भाजपा के लिए कमल वाले खानें का बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनानें की अपील की और बताया कि क्षेत्र के लोगांे को छोटी रेल लाइन सुविधा 50 वर्षों से मिल रही थी। उसका एक सीमित दायरा था, यहां से लम्बी दूरी की कोई भी ट्रेन नहीं थी। लेकिन हमारें निवर्तमान सांसद व भाजपा प्रत्याशी के अथक प्र्रयासों से छोटी लाइन को ब्राडगेज करनें में कार्य युद्व स्तर पर जारी और शीघ्र ही सभी को भारत देश के किसी भी रुट पर जानें की सुविधा मिलनंे लगेगी।
इधर फूलबेहड, पचकोरवा, मकसोहा, गड़ौसा, जमुनिहा, आदि गांवों में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने जन सम्पर्क कर कमल वाले खानें का बटन दबानें नरेन्द्र मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। शारदा नगर में एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए उन्हांेने बताया कि हमनंे प्रधानमंत्री सौभाग्य योजनान्तर्गत एक लाख 39 हजार विद्युत कनेक्शन दिए। 4811 मजरों का विद्युतीकरण कराया, 62 हजार 202 बीपीएल परिवारों को निःशुल्क विद्युत कनेक्शन उपलब्ध कराए। 23 विद्युत पावर स्टेशनों की क्षमता वृद्वि कर व 5 विद्युत पावर स्टेशनों का निर्माण कराया एवं छह ग्रामों में सोलर पाॅवर प्लान्ट  10 करोड़ से अधिक रुपये खर्च कर जहां बिजली लाइन पहुंच पाना मुश्किल था वहां गांव-गांव क्षेत्र बिजली से रोशन कर दिया।
इसके अलावा आदर्श जनता पार्टी ने भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ को समर्थन देने की घोषणा की। वहीं सिंगहाखुर्द, नौरंगाबाद फार्म, नौरंगाबाद नौबना, खैरीगढ़, झण्डीराज, ग्राम सभा निघासन, निघासन शिवपुरी आदि ग्रामों में जनसम्पर्क किया व निघासन तहसील में बुद्धजीवी बल के साथ बैठक की और अपनें द्वारा कराए गए विकास कार्यों का रिपोर्ट कार्ड रखा। इसके अतिरिक्त भाजपा कार्यालय लख्ीामपुर में किसान मोर्चा की बैठक हुई। बैठक में पूरे जिले के किसान प्रकोष्ठ अधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे। सभा को सम्बोधित करते हुये अनूप शुक्ला नें अपनें साथियों से कहा कि अब वह समय नहीं, जब एक बार जोश के साथ लग जाए और टेनी को व मोदी को दोबारा प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। इस मौके पर सदर विधायक योगेश वर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार,  सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिहं संजय, संजय मिश्रा, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, मनीष सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, शशांक अवस्थी, संतोष अवस्थी, सुरेश चन्द्र, सुरेश चैहान, अशोक राजभर, नरेश मिश्रा, रमेश श्रीवास्तव, सतीश श्रीवास्तव, डाॅ. मनमोहन गुप्ता, सुमित तिवारी, लाल बहादुर भार्गव, राम गोपाल यादव, वेद प्रकाश, संजय श्रीवास्तव, प्रीतम यादव, डाॅ. अरुण शुक्ला, विश्वनाथ सिंह, दिनेश मौर्या, श्रीधर मैनहा, अशोक चैहान, राकेश मिश्रा, विवेक मिश्रा, आदर्श शुक्ला, शब्देश वर्मा, अटल बिहारी राय, सुरेन्द तिवारी, उत्तम वर्मा, आदर्श वर्मा, बिमाऊ प्रधान, महेश प्रसाद मिश्रा, सन्तोष अवस्थी, प्रज्ञानन्द वर्मा, जितेन्द्र पंडित, शान्तनु तिवारी, मनोज अग्रवाल, कुलभूषण सिह, उमा शंकर मिश्रा, सुरेन्द्र कश्यप, राहुल तिवारी, अंकित कश्यप, रमेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कसेरा, विनोद गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...