Saturday, April 27, 2019

‘सारे काम छोड़ दो, सबसे पहले वोट दो’

  • टीपीआरएस विद्यालय द्वारा निकाली मतदाता जागरूकता रैली

बिपिन मिश्र 
मोहम्मदी-खीरी। नगर के टीपीआरएस विद्यालय द्वारा मतदाता जागरूकता अभियान के तहत एक जागरूकता रैली का आयोजन किया गया। इस अवसर पर निबंध, लेखन व चित्रकला प्रतियोगिताओं का आयोजन उपप्रधानाचार्य बीसी चैबे के निर्देशन व विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत कुमार श्रीवास्तव के संचालन में संपन्न हुआ। विद्यालय प्रबंधक आनंद कुमार गुप्ता ने सभी विद्यार्थियों को इस दिवस पर उत्साहपूर्वक भाग लेने हेतु बधाई दी व मतदाता जागरूकता को हरी झंडी दिखाकर भ्रमण करने के लिए रवाना किया। रैली के माध्यम से बच्चों ने जन-जन में यह जागरूकता फैलाई कि वोट देना हमारा कर्तव्य है और सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो न जात पर न धर्म पर बटन दबाकर जैसे दर्जनों नारों के माध्यम से क्षेत्र में रैली के माध्यम से जागरूक किया। इस मौके पर नेहा मौर्या व शबनम सहित समस्त अध्यापक एवं अध्यापिकाओं का स्टाफ मौजूद रहा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...