बिपिन मिश्र
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को विद्यालय में सनातम धर्म सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में छात्रा संसद के पदाधिकारियों के चयन हेतु चुनाव का आयोजन किया गया। विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में छात्रा संसद का गठन किया जाता है। इस संसद के माध्यम से छात्राएं संसदीय प्रणाली एंव लोकतन्त्र के प्रति जागरुक होती हैं। विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने इस चुनाव का उद्देश्य छात्राओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दायित्व बोध कराना एवं उनमें लोकतन्त्र के प्रति लगाव उत्पन्न करना बताया और छात्राओं को भविष्य में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित रह कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आहवाहन किया। छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया एवं संसदीय कार्य प्रणाली का बोध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, सेनापति, सहसेनापति, एवं मंत्री पद हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने विधिवत् नामांकन कराया गया, उन्हे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए, प्रत्येक प्रत्याशी ने विद्यालय की छात्राओं के मध्य अपना पक्ष रखकर उनसे वोट मांगे। मतदान अधिकारी, पीठासीन एवं चुनाव सहायक का चयन कर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं एवं आचार्य/आचार्याओं ने विद्यालय परिसर में बने 4 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के उपरान्त छात्राओं की उंगली में वोटिंग मार्क भी अंकित किया गया। कुल 770 छात्राओं ने मतदान किया, जिसमे से 2 वोट सही प्रकार मतदान न होने के कारण निरस्त हो गए। मतगणना के उपरान्त चुनाव परिणामों की घोषणा हुई, जिसमें नन्दिनी शुक्ला को प्रधानमंत्री, काजल कटियार उपप्रधानमंत्री, पूजा विष्वकर्मा को मंत्री, पूर्वा अवस्थी सेनापति, नैना पटेल सहसेनापति घोषित किया गया। छात्रा संसद अध्यक्ष शिप्रा बाजपेई ने सफल आयोजन हेतु छात्रा संसद प्रमुख आचार्या आराधना मिश्रा एवं सहायक षिवम शर्मा को बधाई दी और आयोजन द्वारा छात्राओं में संसदीय प्रणाली के महत्व एवं उसके प्रति सम्मान जागृत करने भावना के प्रयास की सराहना की।
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को विद्यालय में सनातम धर्म सरस्वती बालिका इण्टर कालेज में छात्रा संसद के पदाधिकारियों के चयन हेतु चुनाव का आयोजन किया गया। विद्या भारती द्वारा संचालित सभी विद्यालयों में छात्रा संसद का गठन किया जाता है। इस संसद के माध्यम से छात्राएं संसदीय प्रणाली एंव लोकतन्त्र के प्रति जागरुक होती हैं। विद्यालय की प्राचार्या शिप्रा बाजपेई ने इस चुनाव का उद्देश्य छात्राओं को जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में दायित्व बोध कराना एवं उनमें लोकतन्त्र के प्रति लगाव उत्पन्न करना बताया और छात्राओं को भविष्य में जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में अनुशासित रह कर राष्ट्र निर्माण में सक्रिय योगदान देने का आहवाहन किया। छात्राओं को चुनाव प्रक्रिया एवं संसदीय कार्य प्रणाली का बोध कराने के उद्देश्य से प्रधानमंत्री, उपप्रधानमंत्री, सेनापति, सहसेनापति, एवं मंत्री पद हेतु चुनाव प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। जिसके अन्तर्गत छात्राओं ने विधिवत् नामांकन कराया गया, उन्हे चुनाव चिन्ह आवंटित किए गए, प्रत्येक प्रत्याशी ने विद्यालय की छात्राओं के मध्य अपना पक्ष रखकर उनसे वोट मांगे। मतदान अधिकारी, पीठासीन एवं चुनाव सहायक का चयन कर बैलेट पेपर के माध्यम से मतदान की प्रक्रिया सम्पन्न कराई गई। कक्षा 9 से 12 तक की छात्राओं एवं आचार्य/आचार्याओं ने विद्यालय परिसर में बने 4 बूथों पर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। वोट देने के उपरान्त छात्राओं की उंगली में वोटिंग मार्क भी अंकित किया गया। कुल 770 छात्राओं ने मतदान किया, जिसमे से 2 वोट सही प्रकार मतदान न होने के कारण निरस्त हो गए। मतगणना के उपरान्त चुनाव परिणामों की घोषणा हुई, जिसमें नन्दिनी शुक्ला को प्रधानमंत्री, काजल कटियार उपप्रधानमंत्री, पूजा विष्वकर्मा को मंत्री, पूर्वा अवस्थी सेनापति, नैना पटेल सहसेनापति घोषित किया गया। छात्रा संसद अध्यक्ष शिप्रा बाजपेई ने सफल आयोजन हेतु छात्रा संसद प्रमुख आचार्या आराधना मिश्रा एवं सहायक षिवम शर्मा को बधाई दी और आयोजन द्वारा छात्राओं में संसदीय प्रणाली के महत्व एवं उसके प्रति सम्मान जागृत करने भावना के प्रयास की सराहना की।
No comments:
Post a Comment
Please share your views