Sunday, April 14, 2019

नरेश अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती है हरदोई की सियासत

  • हरदोई लोकसभा सीट एक नजऱ में

मुईज़ सागऱी
हरदोई। उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ से सटे जनपद हरदोई लोकसभा सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है. हालांकि यहां की सियासत नरेश अग्रवाल के इर्द-गिर्द घूमती है. अग्रवाल मौजूदा समय में बीजेपी में हैं और इस सीट पर फिलहाल बीजेपी का ही कब्जा है. 2014 के लोकसभा चुनाव में मोदी लहर के चलते बीजेपी इस सीट पर 1998 के बाद कमल खिलाने में कामयाब रही है.

राजनीतिक पृष्ठभूमि

आजादी के बाद से ही हरदोई सुरक्षित सीट है और अभी तक करीब 16 बार लोकसभा सभा चुनाव हुए हैं. पहले हरदोई फर्रूखाबाद उत्तरी संसदीय क्षेत्र में आता है. 1952 में चुनाव में बुलाकी राम वर्मा सांसद चुने गए थे. इसके बाद 1957 में हरदोई लोकसभा सीट बनी. कांग्रेस 6 बार यहां से चुनाव जीतने में सफल रही, जबकि 3-3 बार बीजेपी और सपा इस सीट पर जीत का परचम लहरा चुकी हैं.
1957 में लोकसभा चुनाव में ही जनसंघ ने हरदोई सीट पर जीत दर्ज करने में कामयाब रही है, लेकिन 1957 में हुए उपचुनाव में कांग्रेस ने इस सीट पर कब्जा जमा लिया. इसके बाद से 1977 में कांग्रेस के हाथों से ये सीट निकली, लेकिन 1980 और 1984 में फिर जीत का परचम लहराया.
साल 1989 में हुए लोकसभा चुनाव में जनता दल के परमई लाल यहां से जीतकर संसद पहुंचे. इसके बाद राम मंदिर आंदोलन के दौरान 1991 में हुए लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने इस सीट पर कब्जा जमाया और लगातार दो बार जय प्रकाश यहां से सांसद चुने गए, लेकिन 1998 में ऊषा वर्मा ने सपा उम्मीदवार के तौर पर उतरकर बीजेपी के जीत का सिलसिले को रोक दिया.
इसके बाद नरेश अग्रवाल ने जब कांग्रेस छोड़कर अखिल भारतीय लोकतांत्रिक कांग्रेस का गठन किया तो 1999 में जय प्रकाश इसी पार्टी के उम्मीदवार बनकर उतरे और ऊषा वर्मा से अपनी हार का बदला लिया. इसके बाद 2004 और 2009 में ऊषा वर्मा ने सपा उम्मीदवार को तौर पर जीत दर्ज की, लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में भाजपा के अंशुल वर्मा जीत हासिल कर बीजेपी के वनवास को खत्म किया.

सामाजिक ताना-बाना

हरदोई लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 25,84,173 है. इसमें 85.55 फीसदी ग्रामीण औैर 14.45 शहरी आबादी है. लोकसभा सीट पर 2017 के मुताबिक 17,69,870 मतदाता और 1,857 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 30.79 फीसदी और अनुसूचित जनजाति की आबादी 0.01 फीसदी है. इसके अलावा मुस्लिम मतदाताओं की संख्या करीब 13 फीसदी के करीब है.
कुर्मी, ब्राह्मण मततादाओं के अलावा ओबीसी की बड़ी आबादी इस क्षेत्र में हार जीत तय करने में अहम भूमिका निभाती रही है. यह जिला लखनऊ मंडल का हिस्सा है. हरदोई लोकसभा सीट के तहत पांच विधानसभा सीटें आती हैं. इनमें सवाईजपुर शहाबाद, हरदोई, गोपामऊ और सांडी विधानसभा सीटें शामिल हैं.

2014 का जनादेश

2014 के लोकसभा चुनाव में हरदोई संसदीय सीट पर 56.75 फीसदी मतदान हुआ था. इस सीट पर बीजेपी उम्मीदवार अंशुल वर्मा ने बसपा उम्मीदवार शिवप्रसाद वर्मा को 83  हजार 343 वोटों से मात दी थी.
बीजेपी के अंशुल वर्मा को 3,60,501 वोट मिले
बसपा के शिवप्रसाद वर्मा को  2,79,158 वोट मिले
सपा के उषा वर्मा को 2,76,543 वोट मिले
कांग्रेस के शिव कुमार को 23,298 वोट मिले

सांसद का रिपोर्ट कार्ड

2014 के लोकसभा चुनाव में हरदोई संसदीय सीट से जीतने वाले अंशुल वर्मा का संसद में प्रदर्शन बेहतर रहा है. पिछले 5 सालों के दौरान उन्होंने 92.52 फीसदी उपस्थिति दर्ज कराई. 8 जनवरी, 2019 तक चले सत्रों में 297 दिन उपस्थित रहे. इस दौरान उन्होंने 101 सवाल उठाए और 24 बहसों में हिस्सा लिया.लेकिन इस बार भाजपा ने उनको टिकट नही दिया जिसके कारण अंशुल वर्मा समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए।हरदोई लोकसभा के इस  चुनाव का नज़ारा ही कुछ और है।हरदोई के लाल कहे जाने वाले नरेश अग्रवाल जिनकी जनपद की हर विधान सभा में अवाम पर मजबूत पकड़ रखते हैं।इसलिए हरदोई सीट व मिश्रिख सीट दोनो पर भजपा प्रत्याशी को जिताने का पूरा प्रयास कर रहे हैं।क्योंकि कहा जाता है कि नरेश जिस पार्टी में जाते हैं अधिकतर उसी पार्टी के सांसद विधयाक चुन कर आते हैं।देखने में ये भी आया कि नरेश अग्रवाल से जनपद के जिस नेता ने भिडऩे का प्रयास किया उसने सियासत के इस मैदान में नुकसान ही उठाया है।मालूम रहे हरदोई लोकसभा क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी पूर्व सांसद जयप्रकाश,सपा बसपा गठबन्धन से पूर्व सांसद ऊषा वर्मा व कांग्रेस से पूर्व विधायक वीरेंद्र वर्मा मैदान में हैं।अब देखना ये है कि नरेश अग्रवाल का जादू कहाँ तक चलता है।क्या वह भाजपा प्रत्याशियों की राजनीतिक नय्या पार लगा पाते हैं या नही।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...