Sunday, April 14, 2019

बाबा साहब ने दलित एवं पिछड़ों के लिए सदैव संघर्ष किया: जिलाधिकारी

  • गोपामऊ में संविधान रचयिता का मनाया जन्म दिवस

मुइज़ सागरी 
हरदोई: डा0 भीमराव अम्बेडकर जी के जन्म दिवस पर कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी पुलकित खरे, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह एवं नगर मजिस्टेªट गजेन्द्र कुमार ने डा0 अम्बेडकर जी के चित्र पर माल्यापर्ण उन्हें पुष्पाजंलि अर्पित की। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि बाबा साहब डा0 भीमराव अम्बेडर जी ने दलित, शोषित एवं पिछड़ों के लिए एक योद्वा के रूप में सघर्ष किया और उन्हें समाज में बराबरी का हक दिलाया। इस मौके पर नाजिर कलेक्ट्रेट के अलावा अन्य कर्मचारियों ने भी बाबा साहब भीमराव जी को पुष्प अर्पित किये।
इसी क्रम में क़स्बा गोपामऊ में भी संविधान रचयिता बाबा साहब भीमराव अम्बेडकर का जन्म दिवस नगर  में उल्लास के साथ मनाया गया। चेयरमैन प्रतिनिधि नौशाद खान, वरिष्ठ लिपिक विजय तिवारी ने नगर पंचायत में बाबा साहब के चित्र पर माल्यर्पण किया साथ ही लोगों को मिष्ठान वितरण किया। मोहल्ला टिकुरी, मटेहना में स्थित  अम्बेडकर पार्क में बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण किया गया। पुलिस चौकी में चौकी प्रभारी रामलखन, एस आई दिलीप त्रिपाठी ने चित्र पर माल्यर्पण करते हुए बाबा साहब को याद किया। पूर्व चेयरमैन वली मोहम्मद ने भी बाबा साहब की मूर्ति पर माल्यर्पण किया । इस मौके पर विमल कुमार, लईक, शकील, शोएब, भारत आदि लोग मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...