Friday, April 12, 2019

विकास कार्यों में भाजपा सरकार ने बनाया है कीर्तिमान: टेनी

  • भाजापा प्रत्याशी ने जनसम्पर्क, नुक्कड़ सभाएं कर मांगे वोट

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ समर्थन में शुक्रवार को निरंकारी सत्संग भवन से शुरु होकर नहर पट्टी, शिव कालोनी, छाउछ पावर हाउस, क्षेत्रों में सभी कार्यकर्ताओं ने वोट मांगा। वहीं गुरूवार की देर शाम सत्संग भवन के पास हुई नुक्कड़ सभा में भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’, अरविंद सिह संजय, सोनी जी (मामा) ने नुक्कड़ सभा को सम्बोधित करते हुए बताया कि हमारी सरकार को गरीबों की कितनी चिंता है कि आयुष्मान भारत स्वास्थ्य योजना में पांच लाख तक निःशुल्क इलाज किया जा रहा है, आज तक की सरकारों ने इलाज के नाम पर केवल खानापूर्ति की है और हमारी सरकार से पूर्व गैस के लिए मां अपनें बच्चों से कहती थी कि भैया उठ जाओं गैस के लिए लाइन में लगना है। लेकिन हमारी सरकार नें घर-घर गैस पहुंचाकर एक कीर्तिमान बनाया है।
  शुक्रवार को हिन्दू युवा वाहिनी ने सियाराम मैरिज हाल मंे एक कार्यकर्ता सम्मेलन किया। उसमें भाजपा सांसद अजय मिश्र टेनी ने अपनी सरकार में किए जा रहे कार्यांे का रिपोर्ट कार्ड पेश किया। सिक्ख समुदाय ने भी भाजपा प्रत्याशी को समर्थन देने की अपील की। इस कार्यक्रम के दौरान संचालन कर्ता राहुल तिवारी, मौजूद रहे। साथ ही अन्य युवा वाहिनी के पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे। इधर भाजपा प्रत्याशी ने त्रिकौलिया, कोरैय्याधारा, उमरियाबाजार, पटनापुर, चहमलपुर, नकहा आदि क्षेत्रों मंे जन सम्पर्क के माध्यम से वोट मांगे व नुक्कड़ सभाओं द्वारा लोगों को सरकार की उपलब्धियों से लोगों को अवगत कराया। इस दौरान कार्यक्रम में सदर विधायक योगेश वर्मा, अध्यक्ष अर्बन को आपरेटिव बैंक पुष्पा सिंह, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, अम्बरीष सिंह, अनूप शुक्ला, संजीव बाथम, डाॅ. मौनी बाजपेई, प्रीती तिवारी, नीलम गुप्ता, उमाराम, ज्योति  शुक्ला, दाता राम शाह, अंकित शेखर, सुरेन्द्र कश्यप, ऋषभ रस्तोगी, राम प्रसाद कटियार, कमलेश वर्मा, बहोरी लाल, उजागर लाल वर्मा, सुरेन्द्र सिंह, किरन देवी, राजू, सत्य नरायण वर्मा, निर्मला देवी, राम जी मौर्य, अनूप शुक्ला, देव दत्त चड्ढा, रमेश मिश्रा, कृष्ण कुमार कसेरा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...