Sunday, April 7, 2019

हर ब्लाक में गौशाला बनवाकर बचाई जाएंगी किसानों की फसलें: जितिन

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। हर ब्लाक में गौशाला बनवाउंगा, आज किसानों के सामने सबसे बड़ी चुनौती खुले जानवरों से अपनी फसलो की सुरक्षा करना है। किसान छुट्टा जानवरो के डर के कारण अपने घरो मे रात मे सो नहीं पाते है। रात भर फसलो की रखवाली करते है जरा सी चूक होने पर छुटटा जानवर किसान की महीनो की मेहनत पर पानी फेर देते है। भाजपा ने छुट्टा जानवरो से निजात के लिए किसानो को जो आश्वासन दिए वह झुटे निकले आज कहीं भी छूटटा जानवरो को रखने का स्थान नहीं बना है। किसानो को इस समस्या से निजात दिलाने के लिए सबसे पहले हर ब्लाक में गौशाला खुलवाएंगे फिर आवश्यकता पड़ी तो हर न्याय पंचायत स्तर भी गौशाला का निमार्ण कराएंगे। जिससे किसान दिन मंे कड़ी मेहनत करने के बाद रात को अपने परिवार के साथ आराम कर सके और उसकी फसलों के नुकसान होने का डर उसे न सताए।
 उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद मोहम्मदी ब्लाक के ग्राम सिसौरा में सम्बोधित करते हुए व्यक्त किया। जितिन प्रसाद रविवार को जैसी ही ग्राम शाहराजा में पहुंचे वहां पर पहले से उपस्थित सैकड़ों की तादात मे मोटर साइकिलो से सवार कांग्रेसियों ने उनके काफिले का स्वागत किया। उसके बाद सैकडो मोटरसाइकिलो का काफिला चलता हुआ पलिया, रघौला, भूडा, शेखापुर खंगेली, सिसौरा, मोहम्मदपुर कामी, कुइंया मदारपरु, अमृता पथेली, बरखेरा, बैदा, सहजना, अमरा, बेहटीअफगान, मुतर्जाअलीनगर, बौधी, गुलौली, मोहम्मदपुर दीना, पकरिया, हरिहरापुर, विश्माषी, गुरेला में समाप्त हुआ। इस दौरान उनके साथ संजय शर्मा, पिंकू मिश्रा, राजेश गुप्ता, सत्यबन्धू गौड, शीबू सिददीकी, रमाकान्त दिवेदी, राम प्रसाद, बच्चूलाल, गोपाल, शैंकी, सुआलाल, अनूप सिंह, बनारसी, रत्न सिंह, अजीज सिददीकी, जगदीश मिश्र, प्रमोद सिंह, दानिश, अनुज पाण्डेय, राकेश कश्यप, मानवेन्द्र, प्रेम सागर व अमित सहित बड़ी संख्या में क्षेत्रीय लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...