Sunday, April 7, 2019

आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे: जिला निर्वाचन अधिकारी

  • बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं की लिए होगी अलग लाईन: पुलकित

मुईज़ साग़री
हरदोई: लोक सभा सामान्य निर्वाचन को सकुशल, निर्भीक एवं शान्तिपूर्ण सम्पन्न कराने के लिए कलेक्ट्रेट सभा कक्ष में जिलाधिकारी पुलकित खरे की अध्यक्षता में जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस अधिकारियो के साथ बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि जोनल मजिस्ट्रेट एवं जोनल पुलिस अधिकारी संयुक्तरूप से संवेदनशील एवं अति संवेदनशील बूथो का संयुक्तरूप से निरीक्षण करे। सम्बन्धित बूथों के गाॅवों एवं मजरों में अराजकतत्वों चिन्हित करते हुए कड़ी नजर रखे। 10 दिनों के अन्दर संवेदनशील एवं अतिसंवेदनशील गाॅवो सुदूरवर्ती मजरों में फ्लैग मार्च कर लोगो को चुनाव के प्रति जागरूक करे तथा आदर्श आचार संहिता का कड़ाई से पालन कराना सुनिश्चित करे। समस्त जोनल मजिस्टेªट जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक, एडीएम, एएसपी, निर्वाचन कार्यालय, सीओ, एसओ, एसडीएम, एमओआईसी, एआरओ, एफएसटी एवं एसएसटी का मोबाईल नम्बर पहले से संरक्षित कर ले। ताकि समय आने पर तुरन्त सामंजस्य स्थापित किया जा सके। वल्नरेबल एवं क्रिटिकल बूथों की सूची प्राप्त करते हुए संयुक्तभ्रमण सुनिश्चित करे तथा साथ ही बूथो के निरीक्षण में बिजली, पानी, रैम्प, शौचालय एवं उचित छाया आदि आवश्यक व्यवस्थाओं को देख ले। समस्त जोनल मजिस्टेªट अपने अपने क्षेत्रो का जोनल मैप एवं जोनल कम्युनिकेशन मैप अवश्य प्राप्त कर ले तथा अपने जोलन मैप में सेक्टर एवं बूथों को अवश्य मार्क करे।
उन्होने कहा कि मतदान बूथो पर बुर्जुगों, गर्भवती महिलाओं या रोग से पीड़ित व्यक्तियों के लिए अलग से लाईन की व्यवस्था की जायेगी। कुछ गाॅवो के बूथो पर छाया की उचित व्यवस्था न होने के कारण छाया की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करे। मतदान करने वाले मतदाताओं को मतदान डालने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा 11 साक्ष्यों में से कोई एक साक्ष्य अपने साथ अवश्य लाये जिसमें मतदाता पहचान पत्र, आधार कार्ड, राशन कार्ड, बैंक पासबुक सहित निर्धारित किये गये अन्य साक्ष्य में एक साक्ष्य रखना आवश्यक होगा।
बैठक में पुलिस अधीक्षक आलोक प्रियदर्शी, अपर जिलाधिकारी संजय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक ज्ञानन्जय सिंह, मुख्य विकास अधिकारी आनन्द कुमार, जिला वनाक्षेत्राधिकारी सहित जोनल मजिस्टेªट एवं जोनल पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...