Sunday, April 7, 2019

देश का करोड़ों रुपए लुटवा भाजपा दिखा रही चैकीदारी: डाॅ. पूर्वी वर्मा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने रविवार को निघासन विधानसभा क्षेत्र के डॉगा, कडीया, बेलापरसुआ, गंगानगर बनवीरपुर, सिसवारी, रायपुर कौलहोरी, तिकुनिया, बरसोला खैरटिया, खमरिया, सहनखेड़ा, उमरा दर्जनों गांव का भ्रमण किया और अपने समर्थन में किसानों, मजदूरों, महिलाओं व नौजवानों से वोट की अपील की। निघासन विधानसभा क्षेत्र के ग्राम में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए गठबंधन प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने कहा कि भाजपा ने 2014 में काला धन लाने की बात की थी, लेकिन काला धन लाने की बजाय देश से बड़े-बड़े पूजीपति बैंक का हजारों लाखों करोड़ों रुपया लेकर के विदेश भाग जाने दिया गया और बाते चैकीदारी की होती रही है। नरेंद्र मोदी की सरकार की सरपरस्ती में नीरव मोदी ललित मोदी, मेहुल चोकसी, सतेंद्र जैन, विजय माल्या जैसे अनगिनत उद्योगपति सरकारी बैंकों का लाखों करोड़ों रुपए हड़प लिए और आज स्थिति यह हो गई है कि वीडियोकॉन कंपनी 90000 करोड देश के सरकारी खजाने और सरकारी बैंकों का लेने के बाद दिवालिया होने की स्थिति में पहुंच गई है। किसी के द्वारा लाखों करोड़ों रुपया मोदी सरकार के द्वारा पंूजी पतियों को बांट दिया गया और इस पैसे को वसूलने की बजाएं उन्हें खुली छूट प्रदान की गई। इन लुटेरे पूंजीपतियों के हर भ्रष्टाचार में किसी न किसी भाजपा नेता का नाम सामने आया चाहे, ललित मोदी प्रकरण में अरुण जेटली का नाम हो या विजय माल्या के मामले में खुद पूरी भाजपा के कई नेता शामिल देखें, क्योंकि विजय माल्या भाजपा के कोटे से राज्यसभा सांसद बने हुए थे। नीरव मोदी और मेहुल चैकसी को खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने साथ विदेश यात्राओं के साथ में लेकर जाते थे, जबकि उनके खिलाफ बैंकों के द्वारा तथा आरबीआई के द्वारा प्रधानमंत्री कार्यालय को इस संबंध में सूचनाएं दी जा रही थी। उसके बावजूद भी वह सरकार के धन का गबन करके विदेश भाग गए। विदेशी बैंकों में काला धन जमा होने का प्रतिशत बढ़ता चला गया। सीधे तौर पर देश के अंदर सरकारी बैंक को और सरकारी खजाने को पूंजीपतियों के लिए लूट का अड्डा बना करके छोड़ दिया गया। इसलिए आज जरूरी हो गया है कि भाजपा और मोदी सरकार को इस देश की सत्ता से उखाड़ फेंका जाए और जनता के प्रति जवाब दें तथा समर्पित सरकार को देश की सत्ता में सत्तानसीन किया जाए। इसलिए जरूरी हो जाता है कि उत्तर प्रदेश में गठबंधन के पक्ष में वोट दिया जाए और 29 अप्रैल को साइकिल निशान पर अपना मत देकर इस लड़ाई को सफल बनाया जाए। गठबंधन प्रत्याशी के साथ आज प्रमुख रूप से सपा बसपा के प्रमुख नेताओं कार्यकर्ताओं में सपा नेता हिमांशु पटेल, विधानसभा अध्यक्ष समाजवादी पार्टी ओंकार सिंह पूर्व विधायक विरेंद्र कुमार मिश्रा मुन्ना सिंगाही नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन कयूम खान, बसपा के पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप गौतम, सोनू पांडे, बसपा कोषाध्यक्ष अनिल गुप्ता, मनोज वर्मा, खलील अहमद, प्रधान आजाद संतोष वर्मा, हरिराम वर्मा उर्फ अशोक कुमार, कृष्ण कुमार वर्मा, राजाराम वर्मा, चीनी मिल तथा डीसीबी बैंक फुल संचालक विनोद कुमार वर्मा, बीडीसी जमुना प्रसाद भार्गव, प्रधान ज्वाला प्रसाद, शोभाराम गौतम, पूर्व प्रधान राम दुलारे, पूर्व उपाध्यक्ष चीनी मिल सदस्य जिला पंचायत गुरजीत सिंह बब्बू, चश्मउद्दीन अंसारी, गणेश नागर, अमरीश गौतम, बसपा मंडल कोऑर्डिनेटर मौजी लाल भार्गव, माया जायसवाल आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...