Sunday, April 7, 2019

नव संवत्सर अभिनंदन समारोह का हुआ आयोजन

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। नव वर्ष प्रतिपदा के अवसर पर अधिवक्ता परिषद उत्तर प्रदेश की जिला इकाई के निर्देशन में तहसील मोहम्मदी इकाई द्वारा नव संवत्सर अभिनन्दन समारोह का आयोजन तहसील मोहम्मदी अधिवक्ता संघ के श्रीराम सभागार में किया गया। समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि नगर पालिका परिषद अध्यक्ष संदीप मेहरोत्रा, जिला इकाई अध्यक्ष प्रीतम सिंह बग्गा, मुख्य वक्ता संस्कृत भारती के अवध प्रांत मंत्री डाॅ. ओंकार नारायण दुबे व विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक अमित भसीन ने दीप प्रज्वलित कर तथा मां सरस्वती के चित्र पर पुष्पार्पण करके किया। इसके पश्चात् वंदे मातरम् राष्ट्रगीत का गायन किया गया।
तहसील इकाई अध्यक्ष सतीश कुमार गुप्ता ने आमंत्रित अतिथियों को रोली-चंदन लगाकर स्वागत किया। समारोह में मुख्य वक्ता ने नव वर्ष का प्रारम्भ चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से होने के बारे में तर्क पूर्ण उद्धरणों के साथ प्रकृति के अनुरूप वैज्ञानिक होने का विस्तार से वर्णन किया और तथ्यों के साथ इसे मात्र भारतीय ही नहीं, बल्कि सार्वभौमिक नववर्ष होना बताया। समारोह को विशिष्ट अतिथि जिला संघचालक अमित भसीन एवं मुख्य अतिथि ने संबोधित करते हुए इस आयोजन को भारतीय संस्कृति को पुनर्सथापित करने का सार्थक प्रयास बताया और आयोजकों की सराहना की। जिला महामंत्री आनन्द शुक्ल ने नव वर्ष मनाने के साथ अधिवक्ता परिषद के गठन उद्देश्यों तथा इसके द्वारा किए जा रहे सार्थक प्रयासों के बारे में बताते हुए संगठन से जुड़ने का निवेदन किया। अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए बग्गा ने नववर्ष पर प्रकाश डालते हुए अधिवक्ता परिषद की आवश्यकता तथा इसके विस्तृत स्वरूप का विवेचन किया। समारोह को तहसील अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष प्रद्युम्न मिश्रा ने भी संबोधित किया। समापन से पूर्व अतिथियों को साहित्य भेंट कर सम्मानित किया गया। तहसील इकाई महामंत्री सतीश चन्द्र गुप्ता ने समारोह में सहभागी सभी लोगों को आभार व धन्यवाद ज्ञापित किया। समारोह का सफल संचालन उपाध्यक्ष आनन्द गुप्ता ने किया। समारोह का समापन राष्ट्रगान के पश्चात् फलाहार के साथ हुआ। समारोह में तहसील मोहम्मदी के साथ गोला, मितौली व जिला इकाई के सदस्यों ने बड़ी संख्या में सहभागिता की, जिसमें वाह्य दीवानी न्यायालय मोहम्मदी अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष विवेक शुक्ल, राजेन्द्र शुक्ल, स्वदेश रस्तोगी, सुरेश चन्द्र शुक्ल, जिला मुख्यालय से पधारे करुणेश बाजपेई, रामसागर वर्मा, चन्द्रेश्वर नारायण पाण्डेय, पवन मिश्रा, मिलेश अवस्थी, सुशील अग्निहोत्री, दिनेश शुक्ल, अवनीश मिश्रा, अजय पाण्डेय व धीरेन्द्र पाण्डेय प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...