Saturday, April 27, 2019

विजय संकल्प रैली में विपक्ष पर गरजे मोदी

मुइज़ सागरी 
हरदोई। लोकसभा चुनाव के चौथे चरण के मतदान को लेकर उत्तर प्रदेश में भाजपा बेहद गंभीर है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज कन्नौज के बाद आज हरदोई में भाजपा विजय संकल्प रैली को संबोधित किया चौथे चरण के मतदान के प्रचार का आज अंतिम दिन है। पीएम मोदी हरदोई के सीएसएन कालेज में जनसभा को संबोधित करते हुए कहा उत्तर प्रदेश के हरदोई जनपद में रैली के दौरान पीएम ने खुद उपस्थित लोगों से 'आएगा तो मोदी ही' के नारे लगवाए। विपक्षी पार्टी कांग्रेस और उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी, बहुजन समाज पार्टी और राष्ट्रीय लोक दल के गठबंध पर निशाना साधते हुए पीएम ने   कहा कि तीनों का सिर्फ एक ही मंत्र है कि जात-पात जपना, जनता का माल अपनापीएम मोदी ने कहा, 'सबको बिजली, सबको गैस, सबको शौचालय और 2022 तक हर गरीब को अपना पक्का घर मिले, इसके लिए हम जुटे हैं। इतना ही नहीं, बीते पांच वर्षों में सड़क और रेलवे के जो काम हुए हैं, उन्हें और तेज किया जाएगा।' पीएम मोदी ने कहा, 'जनता हिसाब की पक्की है, बहीखाता जब भी लिखा जाता है, तो आगे और पीछे सबका हिसाब होता है।'
कांग्रेस पर हमला बोलते हुए पीएम मोदी ने कहा, 'जो कांग्रेस की सरकार 10 साल देश में चली वो कैसा भारत हमें सौंप के गई थी, जरा याद कीजिए। लाखों करोड़ के घोटाले, करप्शन के कारण दुनियाभर में बदनामी, साढ़े 4 फीसदी विकास की दर, मंहगाई, किसान परेशान, गरीबी भूख और आधे से अधिक आबादी खुले में शौच करने को मजबूर थी। बम धमाकों का बोलबाला था। देशभर में लाखों घुसपैठिए आते रहते थे।' पीएम मोदी ने कहा, 'कुछ महीने पहले अंतरिक्ष में गोली की रफ्तार से घूम रहे सैटेलाइट को जमीन से मिसाइल गई उसको 3 मिनट में गिरा दिया, ऐसी तकनीक वाला भारत दुनिया का चौथा देश बना है।'

राहुल गांधी पर चुटकी 

लेते हुए मोदी ने कहा, 'हमारे देश में एक ऐसे बुद्धिमान भी हैं जो आलू से सोना बना देते हैं। हम या हमारी पार्टी ऐसा नहीं कर सकती। हम झूठ नहीं बोल सकते भाई। इसलिए जिनको आलू से सोना बनवाना हो वे उनके पास जा सकते हैं।' मोदी आगे बोले कि हम तो कोल्ड स्टोरेज बनाएंगे, आलू का वैल्यू एडिशन बढ़ाएंगे और आलू से चिप्स बनवा सकते हैं और किसानों की आय दोगुना करने के प्रयास कर रहे हैं।मालूम रहे कि हरदोई व मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र में 29 अप्रैल को मतदान होना है। भाजपा ने हरदोई से पूर्व सांसद जयप्रकाश रावत को उतारा है। उनके मुकाबले गठबंधन की ऊषा वर्मा तथा कांग्रेस के वीरेंद्र वर्मा हैं।जबकि मिश्रिख से भाजपा के अशोक रावत प्रत्याशी हैं। उनके मुकाबले गठबन्धन से नीलू सत्यार्थी व कांग्रेस से मंजरी राही चुनावी मैदान में हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...