Monday, April 8, 2019

फरार वारंटी को पुलिस ने पकड़ा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। लोकसभा चुनाव को लेकर पुलिस लगातार क्षेत्र में फ्लैग मार्च कर रही है। इसी के साथ वारंटियों को भी पकड़ने का कार्य जोरों पर किया जा रहा है। सोमवार को मझगई चैकी इन्चार्ज कमलेश कुमार ने काफी समय से फरार चल रहे आरोपी को धर दबोचा। पुलिस ने आरोपी को जेल भेज दिया है। कोतवाल संजय त्यागी के निर्देशन पर काफी समय से फरार चल रहे वारंटी विनोद पुत्र भरोसे निवासी नौगवां को मझगई चैकी इंचार्ज कमलेश राजभर ने धर दबोचा। आरोपी के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज करते हुए उसे जेल भेज दिया गया है। बता दें कि मझगई क्षेत्र में चल रहे अवैध कच्ची शराब के कारोबार पर भी चैकी इंचार्ज कमलेश राजभर ने काफी हद तक अंकुश लगाने में कामयाबी हासिल की है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...