Wednesday, April 10, 2019

डग्गामार वाहनों से अक्सर लगता है मुख्य मार्ग पर जाम, जनता होती है परेशान


  • राजस्व का लगाया जा रहा करोड़ों का चूना, परिवहन विभाग मौन

बिपिन मिश्र
लखीमपुर-खीरी। मोहम्मदी नगर में विभिन्न स्थानों से संचालित होने वाले डग्गामार वाहन राहगीरों के लिए मुसीबत बने हुए हैं। इन वाहनों की वजह से अक्सर जाम की समस्या खड़ी हो जाती है। वहीं रोडवेज बसों के आगे वाहन खड़े करने से राजस्व को भी चूना लगाया जाता है। प्रतिदिन हजारों रुपए का चूना रोडवेज को लगाया जाता है। इसके बावजूद इन वाहन चालकों के ऊपर कोई कार्रवाई नहीं की जाती है। नगर के गोला-शाहजहांपुर रोड, बस स्टाप में रोडवेज बसों के आगे वाहन खड़ा करके मैजिक में सवारियां भरते हैं। मैजिक, टैम्पो, चार पहिया वाहनों में सवारियां भरकर गोला शाहजहांपुर लखीमपुर आदि शहरों तक तेज रफ्तार में वाहन दौड़ते हैं। रोडवेज के समीप  डग्गामार वाहन अपना अड्डा बनाए हुए हैं, आदि स्थानों से आने वाली सवारियों को बैठाकर उन्हें गंतव्य तक पहुंचाने में वाहन चालक आपस में छीनाझपटी करते हैं। कम पैसों का लालच देकर यात्रियों को असुरक्षित यात्रा कराने में डग्गामार वाहन चालक सड़कों पर बेखौफ होकर फर्राटा भरते रहते हैं। आड़े-तिरछे वाहनों के खड़े होने से अक्सर नगर में जाम की समस्या बन होती है। सड़क से गुजरने वाले मुसाफिर, राहगीर व स्कूली छात्र जाम के चक्कर में रोजाना अपना समय बर्बाद करते हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस व प्रशासन के अधिकारी डग्गामार वाहन चालकों पर खास मेहरबानी दिखा रहे हैं, जिसके चलते यह समस्या लाइलाज होती जा रही है।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...