Wednesday, April 10, 2019

एसडीएम के नेतृत्व में निकाली गई मोटरसाइकिल मतदाता जागरूकता रैली


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। न्याय पंचायत सिसोरा निकूमपुर के प्रभारी आशीष मिश्र की अगुवाई में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत न्याय पंचायत सिसोरा निकूमपुर के सभी शिक्षकों ने मोटरसाइकिल रैली निकाल कर गांव-गांव जाकर मतदाताओं से वोट करने की अपील की। मतदाता जागरूकता रैली को उपजिलाधिकारी मोहम्मदी स्वाति शुक्ला ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
  उपजिलाधिकारी स्वाति शुक्ला ने अपने उद्बोधन में कहा कि देश में मजबूत लोकतंत्र की स्थापना के लिए सभी मतदाताओं को अपना वोट अवश्य डालना चाहिए। वोट डालना सभी का अधिकार और कर्तव्य है। कार्यक्रम में सर्वप्रथम मां सरस्वती के चित्र पर मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी ने माल्यार्पण कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। तत्पश्चात् न्याय पंचायत के शिक्षकों द्वारा मतदाताओं को जागरूक करने हेतु प्रत्येक गांव में जाकर लोगों को जागरूक करने के पुनीत कार्य के लिए न्याय पंचायत प्रभारी आशीष मिश्र की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि आशीष मिश्र का यह कार्य सराहनीय है, और मोहम्मदी ब्लॉक की सभी न्याय पंचायत में इसी प्रकार से मतदाता जागरूकता अभियान को बढ़ावा देने की जरूरत है। न्याय पंचायत की शिक्षिकाओं द्वारा बनाई गई मतदाता जागरूकता रंगोली की भी प्रशंसा की। विशिष्ट अतिथि खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव ने मतदाताओं से अपील की कि वे आने वाले लोकसभा चुनाव में अपना सारा काम छोड़कर वोट अवश्य करें। उन्होंने भी आशीष मिश्र की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस न्याय पंचायत में आशीष मिश्र की अगुवाई में कई अच्छे कार्य हुए हैं चाहे साबुन बैंक की स्थापना हो या शिक्षा नवाचार हो, स्वच्छता अभियान हो, स्कूल चलो अभियान हो, ऐसे कई कार्य हुए जो अनुकरणीय हैं। आशीष मिश्र ने सभी को लोकतंत्र के महापर्व में अनिवार्य रूप से मतदान करने के लिए प्रेरित किया। कहा कि आपके वोट से सरकार बनती और बिगड़ती है, आपका मत अमूल्य है, अतः मतदान अवश्य करें। रैली गुलरिया से निकल कर दुबहा, बौआ, बेला तुरसिया, मोहम्मदपुर कामी, खजुरिया, देहुआ आदि गांवों में होते हुए पचतौर में समापन हुआ। इन स्कूलों के शिक्षकों नें रैली में आए हुए सभी लोगों को अपने विद्यालय में जलपान भी कराया। खंड शिक्षा अधिकारी जगन्नाथ यादव पूरी रैली में बाइक से समापन तक साथ रहे। रैली में शिक्षक रजनीकांत, चंद्र प्रकाश, छविनाथ दीक्षित, अरुण मिश्र, पुष्कर, राकेश कमल, रजनीश, नरेंद्र, नफीसुल हसन, मुंशीलाल, सोमिता, रजनी राठी, प्रदीप, राधेश्याम, संगीता, प्रियंका, सीमा, वर्तिका सहरावत, श्वेता, नरायन लाल, नीलम चैधरी, बीना, कुलसुम जहां, जफर अहमद, उषा, मिथिलेश, विपिन कुमार, रक्षपाल दिनकर, लालाराम, लालजी मौर्य, शकील अहमद, राजीव, सुशील सिंह, जगजीत सिंह आदि तथा ग्राम प्रधान संतराम प्रबन्ध समिति अध्यक्ष जयजय राम एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...