Wednesday, April 17, 2019

सांसद निधि का एक-एक रुपया विकास कार्यों में किया खर्च: टेनी

  • जनसम्पर्क व नुक्कड़ सभाएं कर भाजपा प्रत्याशी व कार्यकर्ताओ ने मांगे वोट 

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ के समर्थन में भाजपाइयांे ने मोहल्ला बहादुर नगर वी-मार्ट चौराहे पर नगर भ्रमण कर घर-घर जाकर कमल वाले खानें का बटन दबाकर भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ को दोबारा सांसद बनाने व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनाने की अपील की। कार्यकर्ताआंे ने लोगांे को बताया कि शीघ्र ही आप लोगों को ट्रेन की सीटी सुनायी देने वाली है जबकि पहले वाली ट्रेन की सीटी का दायरा सीमित था, लेकिन अब आप ब्राडगेज के रुप में पूरे देश के नेटवर्क के साथ शीघ्र ही जुड़नें वाले हैं।
  बुधवार को भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने रत्तासरांय, गोपालापुर, कटिया, झसिया, अम्बुआपुर, मल्लपुर, बैरागर, लगुचा, कटकुसमा, अमृतागंज, गिन्हौना आदि ग्रामों मेें जन सम्पर्क व नुक्कड़ सभाओं के माध्यम से भाजपा को जितानें व नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की। उन्हांेने कहा कि मैने सांसद निधि का एक-एक पैसा खर्च किया है और उसका रिपोर्ट कार्ड जनता के सामनें चुनाव में आनें से पूर्व जैसा हमको पार्टी से आदेशित किया गया था, हमनें रखा है और 190.38 लाख की लागत से ट्रामा सेंटर का निर्माण कराया एवं जिला चिकित्सालय लखीमपुर में बच्चों के दिमागी बुखार के लिए एक आईसीयू, जेई व एईएस के मरीजों के लिये सीआईसीयू वार्ड उपलब्ध कराए। जबकि इससे पूर्व बच्चों के इलाज के लिए लोगों को लखनऊ के चक्कर लगानें पड़ते थे। इसके अतिरिक्त बीती देर शाम भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने वी-मार्ट चौराहा पर एक नुक्कड़ सभा का आयोजन किया गया। जिसमें आनन्द सोनी मंच के माध्यम से भाजपा द्वारा पांच वर्ष में कराए गए विभिन्न कार्यों का ब्यौरा जनता के सामनें रखा। इधर महिला मोर्चा की बैठक जिलाध्यक्ष नीलम गुप्ता की अध्यक्षता में भाजपा चुनाव कार्यालय पर हुई। उसकी मुख्य अतिथि प्रदेश महामंत्री रश्मि रावत व विशिष्ट अतिथि के रुप में पूर्व चेयरमैन डॉ. ईरा श्रीवास्तव, और अर्बन को-आपरेटिव बैंक की अध्यक्ष पुष्पा सिंह रही। बैठक को सम्बोधित करते हुए मुख्य अतिथि ने बताया कि अब समय नहीं है, महिला टीम से हम कहेंगे कि वह एक महिला समूह के रुप में घर-घर जाकर ऐसा जोश पैदा कर दें कि पूरे क्षेत्र में मोदी के अलावा कोई नजर न आए। इसी में आप सबका और हमारा स्वाभिमान है। बैठक में उमा पितरिया, छवि मिश्रा, आशा रस्तोगी, प्रियांशी गुप्ता, सुधा सिहं, ज्योति शुक्ला, समीक्षा अग्रवाल, प्रीती तिवारी, संतोष कुमारी सहित तमाम महिला मोर्चा टीम मौजूद रही और इसका संचालन सुनील सिंह ने किया। इस मौके पर सदर विधायक योगेश वर्मा, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष विनीत मनार, विजय मिश्रा उर्फ राजू, सांसद प्रतिनिधि अरविंद सिहं संजय, संजय मिश्रा, जितेन्द्र त्रिपाठी एड. जीतू, अम्बरीष सिंह, मनीष सिंह, सांसद प्रतिनिधि संजय मिश्रा, दीपक पुरी, सुनील सिंह, शशांक अवस्थी, सुरेन्द्र कश्यप, अभिजात मिश्रा, शान्तनु तिवारी, मनोज अग्रवाल, कुलभूषण सिह, उमाशंकर मिश्रा, राहुल तिवारी, अंकित कश्यप, रमेश मिश्रा, कृष्णकुमार कसेरा, विनोद गुप्ता सहित क्षेत्र के सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...