Saturday, April 6, 2019

वरुण गांधी ने दर्जनों गांवों में की सभाएं, गिनाई केन्द्र सरकार की योजनाएं

विनय सिन्हाल 
बहेड़ी/बरेली। पीलीभीत-बहेड़ी लोकसभा भाजपा प्रत्याशी वरुण गांधी ने अपने दो दिन के तुफानी दौरे में गांव फरोजपुर,नारायणनगला,राठ,बजंरिया,जाम गुरसौली समेत दर्जनों गांवों में जाकर नुक्कड़ सभाएं की। इस दौरान वरुण गांधी ने वोटरों से रुवरु होकर कहा कि अपको कैसी सरकार चाहिए भष्टाचार की सरकार या ईमानदार की सरकार। उन्होंने कहा कि हमारी भाजपा की सरकार और जिसके प्रधानमंत्री नरेन्द्र भाई मोदी है उन्होनें पिछले पांच सालों में किसी एक वर्ग के लिए नहीं किया है बल्कि सभी के लिए ज्यादा से ज्यादा किया है आज देश में भाजपा द्वारा अयुष्मान योजना,सौभाग्य योजना,मुद्रा रोजगार योजनओं समेत कितनी ही कल्याणकारी योजनाएं चल रहीं है। जिसका लाभ सीधे-सीधे लोगों को मिल रहा है। वरुण गांधी का काफीला जिस सभा में गया वहा उनको सुनने के लिए लोग उमड़ पड़ते थे। वह अपने सम्बोधन के बाद लोगों से हाथ मिलाकर उनकी समस्याएं भी जानने की कोशिश कर रहे थे। उनके साथ विधायक छत्रपाल गंगवार,महेश शर्मा,विकास गुप्ता,चै0 गजेन्द्र सिंह,सभासद रोशन गेरा,ढाकन लाल,अतर सिंह,सरदार जेलसिंह,वीरु गंगवार,सुरेन्द्र सिंह,नारायण दास गंगवा,देवी दास गंगवार,स्मृति जौहरी,सुनील गंगवार समेत सैकड़ों कार्यकर्ता साथ रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...