Saturday, April 6, 2019

भक्तो की हर मनोकामना होती है यहाँ पूरी

विनय सिन्हाल 
बरेली। नौ देवी का मंदिर बरेली में काफी प्रसिद्ध है सन 65 से पहले का बना हुआ मंदिर इस मंदिर की काफी विशेषताएं श्रद्धालुओं के दिल में है। नौ देवी का मंदिर बरेली में श्रद्धालु 9 दिन लगातार सुबह और शाम की आरती लेते हैं और मनचाहा फल जो इच्छा लेकर आते हैं नौ देवी के मंदिर बरेली में दूर-दूर से श्रद्धालु आते हैं अपनी मनोकामना लेकर बहस शब पूरी होती है लोगों की माने तो नौ देवी का मंदिर पूरे बरेली में एक ऐसा मंदिर है जहां पर नौ देवी एक साथ स्थापित है और नौ रत्नों में सभी श्रद्धालु दाता लगाकर मंदिर का आशीर्वाद और माता का प्रसाद प्राप्त करते हैं जिससे उनकी सारी समस्याओं का निवारण पूरा होता है यह मंदिर काफी प्राचीन है अथवा बरेली में सन 1965 से पहले का बना हुआ नौ देवी का मंदिर है नौ देवी के मंदिर की विशेषता ही यही है कि यहां अलग-अलग नौ देवियां विराजमान है। नवरात्रों में विशेष तौर पर नौ देवी मंदिर पर फूल सामग्री माताओं की पढ़ाने की चुनरी और श्रृंगार का सामान काफी उत्साह से श्रद्धालु और भक्त खरीद कर माता को अर्पित करते हैं और अपना मनचाहा फल पाते हैं लोगों की माने तो श्रद्धालु जो भी मन में इच्छा लेकर आते हैं माता उसे 9 दिनों में दर्शन देकर पूरा करती है ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...