Saturday, April 6, 2019

'अनेकता में एकता' के साथ हुआ आर्यकुल कालेज के ‘स्काउट-गाइड' प्रशिक्षण शिविर का समापन

जनमाध्यम ब्यूरो
लखनऊ। बिजनौर स्थित आर्यकुल कॉलेज ऑफ एजुकेशन में बी0टी0सी0 तृतीय सेमेस्टर के प्रशिक्षुओं का  पिछले पांच दिनों से  ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर लगा हुआ था। इस कैंप की शुरुआत 2 अप्रैल को कॉलेज के निर्देशक सशक्त सिंह  द्वारा  की गई थी। इस पांच दिवसीय कैंप में स्काउट संतोष कुमार सिंह (ए.एल.टी.स्काउट), सुरेन्द्र सिंह यादव (डी0टी0सी0 स्काउट) एवं रीता मौर्या  (ए.एल.टी.स्काउट) मौजूद रहे हैं उन्होंने  ने प्रशिक्षणार्थियों को स्काउट गाइड के नियम के बारे में बताए साथ ही झंडा गान, स्काउट प्रार्थना एवं स्काउट गाइड ध्वज, ध्वज शिष्टाचार, फ्लैग मार्च, मार्चपाष्ट, टोली में विभाजन करना और खेलकूद के माध्यम से स्काउटिंग के जन्मदाता लार्ड बैंडन के बारे में विस्तार से जानकारी दी।
इस पांचदिवसीय ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर की शुरुआत ध्वजारोहण और झंडा गान, स्काउट प्रार्थना के साथ की जाती थी। साथ ही उन्हें आपातकालीन स्थिति  का कैसे सामना करना है इसके लिए भी तैयार किया गया। ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण के अंतिम दिन  प्रशिक्षणार्थियों को बिना बर्तन के भोजन, मीनार निर्माण, साहसिक कार्य, तम्बू व पुल निर्माण आदि की बारीकियों को सीखा गया। जिसमें सभी प्रशिक्षणार्थियों ने अपनी-अपनी टोली में  बिना गैस स्टोव के स्वादिष्ट बाटी चोखा बनाया गया । इस ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर में 10 टोलियां बनाई गईं थी और प्रत्येक टोली में करीब 8 प्रशिक्षु थे हर टोली को अलग- अलग राज्य का प्रसिद्ध व्यंजन बनाना था। ‘स्काउट-गाइड‘ प्रशिक्षण शिविर के आखिरी दिन कॉलेज के निर्देशक सशक्त सिंह  ने सभी टोलियो का निरीक्षण किया और प्रशिक्षणार्थियों द्वारा बनाये गए स्वादिष्ट व्यंजनों का लुफ्त उठाया।
स्काउट-गाइड‘प्रशिक्षण शिविर मे बी0टी0सी0 प्रशिक्षणार्थियों के अलावा, एजुकेशन विभाग के प्राचार्य सुभाष तिवारी,  विभागाध्यक्ष प्रणव पांडेय संग विभाग के सभी शिक्षक मौजूद थे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...