Saturday, April 6, 2019

आपकी अपेक्षाओं के अनुसार ही किए जाएंगे कार्य: टेनी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। 28 खीरी लोकसभा प्रत्यासी अजय मिश्र ‘टेनी’ ने प्रीतमपुरवा, बंग्लहाकुटी, चरखा, बल्लीपुर, मुर्गहा, आदि ग्रामों में भारतीय जनता पार्टी के निशान पर बटन दबाकर नरेन्द्र मोदी को पुनः प्रधानमंत्री बनानें की अपील की।
भाजपा प्रत्याशी ने छोटी पलिया, पतिया, बोधियाकलां, बोधियाखुर्द, धर्मापुर, खैरहना, बम्हनपुर, आदि ग्रामों में नुक्कड़ सभाएं आयोजित कर वोट मांगा व अपील की। पांच वर्षों में जो हमनें कार्य किया है, उसका रिपोर्ट कार्ड हम जनता में पहले दे चुके हैं और अगर हम किसी के क्षेत्र में अगर कोई कार्य होना शेष रह गया है, तो हम आपसे वादा करते हैं कि आनें वाले 5 वर्षों में आपको काम के लिये कहना नहीं पड़ेगा। हम आपकी अपेक्षाओं पर खरा उतरेंगे और आपकी अपेक्षाओं के अनुसार ही कार्य होगा। इस कार्यक्रम के बीच सदर विधायक येागेश वर्मा, अध्यक्ष जिला सहकारी बैंक विनीत मनार, राजू मिश्रा, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, आरडी राय, सतीश चैधरी, इंद्रजीत सूरी, मनोज चढ़ढा, संगम लाल मिश्र, उदयवीर सिह, सांसद प्रतिनिधि अरविन्द सिंह संजय, कृष्ण कुमार कसेरा, रमेश मिश्रा, सहित तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे। रविवार को फरधान चुनाव कार्यालय का उद्घाटन राम प्रकाश मिश्रा के मकान पर गोला रोड थाने के आगे पर भाजपा प्रत्याशी व सांसद अजय मिश्र टेनी द्वारा किया जाएगा। सोमवार को भाजपा प्रत्याशी अजय मिश्र टेनी द्वारा प्रातः 11 बजे 28 खीरी लोकसभा क्षेत्र से नामांकन दल बल के साथ दाखिल किया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...