Saturday, April 6, 2019

सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं समेत तीन की दर्दनाक मौत

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सड़क दुर्घटनाओं में दो महिलाओं व एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। अचानक हुई परिवार के सदस्यों की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। मृतक के परिजनों में पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है। दुर्घटनाओं में तीन गम्भीर घायलों को जिला अस्पताल के लिये रेफर भी किया गया है।
  कोतवाली पलियाकलां क्षेत्र के गांव मकनपुर निवासी अनूप कुमार (25) पुत्र अमीरका प्रसाद अपने साथी छोटू (18) पुत्र हरिशंकर के साथ बाइक से पलिया आया हुआ था। बताया जाता है कि देर शाम को वह अपना काम निपटाकर वापस घर लौट रहा था कि तभी तिलकपुरवा के पास उसकी बाइक में किसी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने जोरदार टक्कर मार दी। दुर्घटना के बाद गम्भीर हालत में अनूप व छोटू को सीएचसी लाया गया, जहां डाक्टरों ने अनूप को मृत घोषित कर दिया वहीं छोटू को रेफर कर दिया गया। दूसरी दुर्घटना बल्लीपुर मोड़ के पास हुई जहां दो बाइकों में आमने सामने की जोरदार भिड़ंत हो गई। दुर्घटना में बल्लीपुर निवासी रामानंद (26) व उसकी पत्नी अल्का (23) गम्भीर रुप ये घायल हो गई। गम्भीर हालत में महिला को जिला अस्पताल रेफर किया गया। बताया जाता है कि जिले से लखनऊ जाते समय महिला ने दम तोड़ दिया। तीसरी दुर्घटना चंदनचैकी में हुई जहां एक तेज रफ्तार बस ने साइकिल से जा रही शिक्षिका प्रमिला (26) पुत्री रामलाल की टक्कर मार दी। दुर्घटना में महिला की मौके पर मौत हो गई। सूचना मिलते ही कोतवाल विद्यासागर मौके पर आ पहुंचे और शव को कब्जे में लिया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...