Saturday, April 27, 2019

लाव-लश्कर के साथ मतदाताओ से आर्शीवाद लेने निकली डाॅ. पूर्वी वर्मा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। सपा-बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ. पूर्वी वर्मा ने शनिवार को भारी लाव लश्कर के साथ लखीमपुर और गोला शहर में बाजारों का भ्रमण कर व्यापारियों एवं आम आदमियों से वोट की अपील की। डॉ. पूर्वी वर्मा के साथ शहर के बाजारों में भ्रमण करने के दौरान वरिष्ठ अधिवक्ता, चिकित्सक, समाजसेवी, शिक्षक, प्रोफेसर, बुद्धिजीवी व पत्रकार आदि लोगों ने साथ में रहकर व्यापक जनसंपर्क करा कर अपना समर्थन देश के संविधान और लोकतंत्र के लिए गठबंधन के पक्ष में जारी किया। डॉ. पूर्वी वर्मा ने शहर की प्रमुख बाजारों मेन मार्केट, रोडवेज बस अड्डा रोड, खपरैल बाजार, सब्जी मंडी, अस्पताल रोड आज का भ्रमण करते हुए व्यापारियों आम आदमियों से यह वादा किया। चुनाव जीतने के बाद वह जिले का समग्र विकास कराने का काम करेंगी और लखीमपुर का ट्रामा सेंटर और 200 बेड का बच्चा अस्पताल जो समाजवादी सरकार की देन है, उसे तत्काल शुरू करवाने की गारंटी करेंगे। साथ ही साथ इस जिले में सपा सरकार द्वारा स्थापित किए गए जमुनालाल बजाज फार्म में स्थित कृषि विश्वविद्यालय का काम तत्काल शुरू करा कर जिले के अध्ययनरत छात्रों का एडमिशन कराने की गारंटी की जाएगी। आज गोला लखीमपुर खीरी के शहर भ्रमण के दौरान बड़े पैमाने पर व्यापारियों आम आदमियों शहर के प्रतिष्ठित नागरिकों ने सौजन्या चैक, गांधी विद्यालय चैराहा, रोडवेज बस अड्डा, हीरालाल धर्मशाला, तहसील गेट, सदर चैराहा, खपरैल बाजार, मिश्राना चैराहा और मेन रोड पर दुकानदारों ने अपने घरों से निकलकर गठबंधन प्रत्याशी को विजई होने का आशीर्वाद दिया और प्रत्याशी को फूल मालाओं से लाद दिया। गठबंधन प्रत्याशी के साथ नगर भ्रमण में आज प्रमुख रूप से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राज सभा सांसद रवि प्रकाश वर्मा, सपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता अनुराग भदौरिया, सदर के पूर्व विधायक उत्कर्ष वर्मा, गोला के पूर्व विधायक विनय तिवारी, उमा कटियार, मोहन बाजपेई, उमाशंकर गौतम, वीरेंद्र वर्मा पूर्व प्रमुख, अनुराग पटेल पूर्व जिलाध्यक्ष, कयूम खान सपा जिला अध्यक्ष, सेवक सिंह अजमानी, चंद्र मोहन सिंह एडवोकेट, प्रिया तिवारी, तृप्ति अवस्थी, पारुल गुप्ता, अंजली सिंह, क्रांति कुमार सिंह, मुन्ना यादव, अमित वर्मा, मोनिस अंसारी, अभय प्रताप सिंह बंटी, सुनील वर्मा एडवोकेट, हरजीत सिंह एडवोकेट, बसपा पूर्व जिला अध्यक्ष प्रदीप गौतम, पूर्व मंत्री माया प्रसाद, शशिधर मिश्रा नामे महाराज, प्रवीण भार्गव, सुरेंद्र पाल वर्मा, अयूब खान, खीरी पूर्व चेयरमैन फहीम अहमद, सौहराब गौरी, ओम प्रताप सिंह एडवोकेट, आकाश लाला, खुर्शीद अहमद, कार्तिक तिवारी, अनीता वर्मा, मधुबाला सचान, पुनीत पाल मोंटी, पूर्व विधायक राजेश गौतम, लाल सिंह यादव, जितेंद्र सिंह कुक्कू, पूर्व ब्लाक प्रमुख सुमित प्रकाश वर्मा, पूर्व प्रधान पप्पू सद्दाम खान, अरविंद वर्मा, विकास वर्मा, जिला पंचायत सदस्य लल्लन वर्मा, इफ्तेखार खां गुड्डू पूर्व ब्लाक प्रमुख, राम नरेश यादव, राम अवतार वर्मा, राम अवतार विश्वकर्मा आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...