Saturday, April 27, 2019

कांग्रेस प्रत्याशी ने अंतिम दिन झोकी पूरी ताकत, मांगा आर्शीवाद

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व सांसद जफर अली नकवी ने प्रातः 8 बजे से नगर लखीमपुर के कई मोहल्लों का भ्रमण कर सीधे जनता से संवाद स्थापित कर अपने पक्ष में वोट मांगा। उसके उपरान्त 11 बजे से बाजार, मेनरोड, संकटादेवी, गल्ला मंडी सहित पूरे बाजार का भ्रमण कर व्यपारियों एवं छोटे दुकानदारों, सर्राफा व्यवसायी, दवा व्यवसायी आदि लोगो से संपर्क कर समर्थन व वोट मांगा। तत्पश्चात दोपहर 2 बजे से निज निवास से हजारों हजार मोटरसाइकिलो की रैली जफर अली नकवी की अगुवाई में शहर के प्रमुख मार्गों आवास से चलकर सीधे संकटा देवी से मेला मैदान होते हुए इमली चैराहा से घोसियाना से हिदायत नगर होते हुए मेनरोड, धर्मशाला, रोडवेज, अस्पताल मार्ग, गांधी चैराहा आदि जगह जगह पर स्वागत किया गया। कार्यकर्ताओ ने गगनभेदी नारे लगाते हुए कांग्रेस के पक्ष में माहौल बनाया। खीरी कस्बे में पहुँचकर प्रमुख मार्गों का भ्रमण कर मोटरसाइकिल रैली का समापन किया गया। भ्रमण के दौरान जफर अली नकवी ने भाजपा पर कड़ा प्रहार करते हुए कहा कि इनकी नीतियों से बाजार ने आज मंडी छाई हुई है। छोटे व्यपारियों का काम चैपट हो गया है जीएसटी वा नोटबंदी थोपकर परेशान किया है। खीरी का किसान, नौजवान, त्रस्त है। उन्होंने कहा कि लोकसभा का दुर्भाग्य है कि आपका चुना हुआ सांसद 5 वर्षों तक ऐसी सेवा की है कि विकास और जनता के सुख दुख से कोशो दूर है, साथ ही यह भी कहा कि आप लोगों को विश्वास दिलाना चाहता हूं आप लोग एकजुट होकर विकास के लिए अपने भाई जफर अली नकवी को सांसद बनाकर आशीर्वाद प्रदान करें जिससे विगत की भांति क्षेत्र का सर्वांगीण विकास करवाना ही हमारी प्राथमिकता होगी। भाजपा की केंद्र सरकार ने रोजगार के नाम पर बेरोजगारों को ठगा है, किसानों को भी नहीं बख्शा। मोदी की योजनाएं सिर्फ कागजों तक ही सीमित है। उक्त कार्यक्रमों में प्रमुख रूप से उपस्थित रहे सूरज सिंह (जिला पंचायत सदस्य), कांग्रेस प्रवक्ता रवि तिवारी, डॉक्टर जगदम्बा प्रसाद मिश्रा, पंकज दीक्षित, आफताब, रसीद नेता, रियाज अहमद, नीरज बाजपेयी, मनोज सिंह, संदीप पांडेय, वाजिद अली, ज्वाला सिंह, नकुल सक्सेना, सादाब खां, आशीष गुप्ता, शिव शंकर बाल्मिकी, इम्तियाज खां, राजेंद्र गुप्ता, नितिन धवन, राहुल बाजपेयी, मोहम्मद आरिफ, रजत दुबे, शाहनवाज अहमद, अरशद खां, मोहम्मद नासिर आदि सैकड़ो कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...