Monday, April 29, 2019

हरदोई जनपद में शांति पूर्ण रहा मतदान, प्रशासन रहा मुस्तैद

मुईज़ साग़री
हरदोई लोकसभा चुनाव जनपद में शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न होगया।जिला निर्वाचन अधिकारी/जिलाधिकारी द्वारा मतदान केंद्रों पर की गई वयवस्था की लोगो ने प्रसंशा करते नज़र आये।मतदान सुबह सात बजे प्रारम्भ हुआ।शाम 6 बजे जनपद की हरदोई लोकसभा क्षेत्र का मत प्रतिशत 58.15 रहा जबकि हरदोई जनपद की मिश्रिख लोकसभा क्षेत्र का मत प्रतिशत 54.17 रहा।मतदान के दौरान बाघोली में लाईन में लगे व्रद्ध अचानक मौत होगई व सण्डीला तहसील के खुटेहना के ग्रामीणों ने मतदान के दिन सुबह से ही  पोलिंग शुरू होते ही चुनावी बहिष्कार का मन बना लिया ग्रामीणों ने रोड नही तो वोट नही के नारे के साथ चुनावी बहिस्कार पर अड़े रहे भाजपा प्रत्याशी अशोक रावत सहित अधिकारी गण सुबह से ही ग्रामीणों को मनाते  दिखाई दिए लेकिन खबर लिखे जाने तक खुटेहना कि पोलिंग पर मात्र सात वोट
ही डाले जा सके थे वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन ने जबरदस्ती वोट डलवाने का प्रयास किया है।
 वही सण्डीला व आस पास ग्रामीणों में अधिकारियों को ईवीएम ने खूब दौड़ाया कही न कही ईवीएम खराब होने की सूचना मिलती रही जिससे तेज धूप में वोटर परेशान दिखाई दिए तो वही अधिकारी मुस्तैद दिखाई दिए  सूचना मिलने पर तत्काल पहुचकर ईवीएम ठीक कराकर पुनः मतदान शुरू कराया  वही  सण्डीला ब्लॉक के जमकुरा गांव में एक महिला ने पीठासीन अधिकारी शमशुद्दीन पर बसपा को वोट देने का आरोप लगाया था जानकारी पाकर सेक्टर मजिस्ट्रेट मौके पर पहुचे महिला ने लिखित शिकायत दर्ज कराई सेक्टर मजिस्ट्रेट ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पीठासीन अधिकारी को रिलीव कर कार्यवाही करने का आश्वाशन दिया  उनके स्थान पर वन रेंज अधिकारी को कार्यभार सौपा तब जाकर वहां पोलिंग बूथ पर हंगामा शांत हुआ सण्डीला नगर पालिका में पोलिंग बूथों को दुल्हन से सजाया गया सण्डीला में बूथ चर्चा का विषय बना रहा वही युवा मतदान कर सेल्फी लेते दिखाई पड़े ।पूरा दिन बूथों पर सन्नाटा पसरा रहा  इक्का दुक्का मतदाता अपना मत का प्रयोग करते दिखाई दिए तेज धूप व किसानों की व्यस्तता ने वोट प्रतिशत बढ़ने नही दिया ।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...