Sunday, April 14, 2019

अच्छे दिन का नारा देने वाली सरकार ने केवल लोगो को ठगा : डॉ पूर्वी वर्मा

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी: सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी डॉ पूर्वी वर्मा ने आज गोल विधानसभा क्षेत्र के ग्राम आजान में आयोजित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि विकास और अच्छे दिन के नारे के नाम पर सत्ता में आई मोदी सरकार ने देश के किसानों,मजदूरों,छात्र,नौजवानों,महिलाओ,आदिवासियों, दलितों,पिछडो अकलियत के लोगो का जीना दूभर कर दिया कभी नोटबन्दी की मार तो कभी जीएसटी से बरबाद होता व्यापार और आम आदमी को इस नारे के नाम पर छलकर देश के बड़े पूंजीपतियों अडानी अम्बानी के लिए सरकार के द्वारा नीतियों को बनाकर उन्हें लाभ पहुचाया गया,जब देश का आम आवाम इन जन विरोधी नीतियों के विरुद्ध खड़े होकर सरकार से प्रश्न पूछना शुरू किया तब विपक्ष की तरफ से उठने वाले सवालों को टालने के लिए उन्हें देशद्रोही गद्दार लूटेरा और चोर बताने की सरकार की तरफ से होड़ शुरू हो गई एक तरफ देश में रोजगार के संसाधन खत्म किये जा रहे थे तो दूसरी तरफ किसान अपनी मांगों को लेकर संसद के बाहर नंगे होकर प्रदर्शन कर रहे थे उनकी मांगों और स्वामीनाथन समिति की सिफारिशों को लागू करने की बजाय दिल्ली में लाठियां और गोली किसानों पर चलाई जा रही थी तो दूसरी तरफ लखनऊ में सरकारी नौकरियों में भर्तियों को लेकर प्रदर्शन करने वाले बेरोजगार नौजवानों से लेकर रोजगार सेवक आंगनबाड़ी शिक्षामित्र अनुदेशक रसोईया वित्तविहीन माध्यमिक शिक्षकों आदि पर उनकी मांगों को पूरा करने की बजाय योगी की सरकार के द्वारा लाठियां चलाई जा रही थी देश में जनता की समस्याओं और उनके मुद्दों को हल करने की बजाएं कश्मीर कभी पाकिस्तान कभी मंदिर तो कभी अगड़ा पिछडॉ दलित के नाम पर लोगों को बांटने की साज़िशें चलती रही, शिक्षा संस्थानों पर हमला विश्वविद्यालयों की स्वायत्तता को खत्म करके छात्रों को बदनाम कर आंदोलनकारी छात्रों को जेल में डाल दिया गया तो दूसरी तरफ शिक्षा के बजट में आधे से ज्यादा रुपयों की कटौती कर छात्रों को शिक्षा से बेदखली का फरमान सुना करके शिक्षा जैसे सेवा के क्षेत्र को टाटा बिरला अडॉनी अंबानी के हाथों में निजीकरण कर दिया गया देश के अंदर समस्त संवैधानिक संस्थाओं आरबीआई सीबीआई सुप्रीम कोर्ट राष्ट्रीय सांख्यिकी आयोग से लेकर मीडिया तक का गला घोटकर इस देश में लोकतंत्र को खत्म कर तानाशाही को लागू करने का प्रयास किया जा रहा है देश की सत्ता को मोदी शाह अडानी अम्बानी गैंग के इर्द गिर्द खड़ा कर बाबा साहब के दिए गए संविधान को बदलने तक की तैयारी की जा रही है दलितों पिछड़ों आदिवासियों को हासिल आरक्षण को खत्म कर देने की साजिश है या लोगों को उससे महरूम कर देने के नापाक मंसूबे इस सरकार ने पाल रखें हैं। इसलिए केंद्र की सत्ता से इस भाजपा की मोदी सरकार को उखाड़ फेंकना आवश्यक हो गया है जिससे देश के भाईचारे एकता अखंडता को बचाया जा सके गठबंधन की प्रत्याशी के साथ सपा बसपा के प्रमुख नेताओं में गोला विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक विनय तिवारी विधानसभा अध्यक्ष अशोक वर्मा छात्र सभा जिला अध्यक्ष आकाश लाला महिला सभा जिलाध्यक्ष तृप्ति अवस्थी सुधीर यादवजगदीप गौतम जिया लाल वर्मा विकास वर्मा नवीन वर्मा शेरमा राम सिंह वर्मा विजेंद्र पाल सुमित पप्पू अवधेश सिंह पप्पू का पूर्व प्रधान अमीर नगर सद्दाम खान प्रधान रायपुर फिरोज खान लड्डन खान राजा खली रियाज आमिर खान शायरी रामनिवास शर्मा निर्मल सिंह राधेश्याम कश्यप संतोष वर्मा लालजी प्रसाद अमर सिंह अनूप चौधरी झब्बू लाल रामदास राजेश कुमार गौतम जसवंत राकेश कुमार जवाहरलाल गौतम रोमी साहनी गौरव वर्मा श्यामल वर्मा हाजी अहमद खान उमाशंकर वर्मा राम गुलाम गौतम लल्लन वर्मा भगवती मिश्रा प्रेमचंद वर्मा इरफान खान आदि लोग प्रमुख रूप से मौजूद रहे सपा बसपा गठबंधन की प्रत्याशी ने आज गोला विधानसभा क्षेत्र के वायदा खेड़ा धनिया मुलाची बिहारी बाबू जी मुन्ना रोशन नगर सिकंदराबाद मोहम्मदाबाद तकिया रामपुर गट खेड़ा बसेरा मझिगवां आज़ान रायपुर आज दर्जनों गांवों का दौरा कर एवं सभाएं कर सपा बसपा गठबंधन के पक्ष में मतदान करने की अपील की।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...