बिपिन मिश्र
लखीमपुर-खीरी। युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसलों का तुरन्त भुगतान दिलाऊँगा। आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी रोजगार की समस्या है, पढाई पूरी करने के बाद युवा रोजगार के लिए शहर दर शहर भटक रहा है और उसे कहीं भी अपने परिवार को चलाने के लिए रोजगार नही मिल रहा है। इस वजह से युवाओं में हताशा आ रही है चुनाव के बाद सबसे पहले यहां के युवाओं के रोजगार की व्यवस्था करूंगा, इसके लिए मुझे चाहें जो लड़ाई लड़नी पड़े वह लड़ाई मैं लडूंगा। आज किसानों की भी समस्याएं कम नहीं है किसान अपनी फसलों को बेंचता है और भुगतान के लिए सालों उसे इन्तजार करना पड़ता है। किसानों को इस बीच अपने परिवार को चलाने के लिए बहुत ही आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाईयों के बीच कई बार किसान अपने परिवार को जो सुविधाएं देना चाहता है वह आर्थिक तंगी के कारण नहीं दे पाता है, मेरी प्राथमिकता में यह होगा कि किसानों को उसकी फसल का उसी दिन भुगतान मिले जिस दिन वह फसलों को बेंचता है उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को बेहजम ब्लाक में भ्रमण के दौरान कहा। मंगलवार को जितिन प्रसाद ने ग्राम मुड़िया, टिकौला, भूपतिपुर, गुलौला, नींबा, शिवपुरी, लाल्हनपुर, कैमाबुजुर्ग में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ कस्ता विधानसभा प्रभारी सुजीता कुमारी, नवीन पाण्डेय, शमीम खां, डाॅ. एलआर राज, रविन्द्र राठौर, रामपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
लखीमपुर-खीरी। युवाओं को रोजगार और किसानों को उनकी फसलों का तुरन्त भुगतान दिलाऊँगा। आज युवाओं के सामने सबसे बड़ी रोजगार की समस्या है, पढाई पूरी करने के बाद युवा रोजगार के लिए शहर दर शहर भटक रहा है और उसे कहीं भी अपने परिवार को चलाने के लिए रोजगार नही मिल रहा है। इस वजह से युवाओं में हताशा आ रही है चुनाव के बाद सबसे पहले यहां के युवाओं के रोजगार की व्यवस्था करूंगा, इसके लिए मुझे चाहें जो लड़ाई लड़नी पड़े वह लड़ाई मैं लडूंगा। आज किसानों की भी समस्याएं कम नहीं है किसान अपनी फसलों को बेंचता है और भुगतान के लिए सालों उसे इन्तजार करना पड़ता है। किसानों को इस बीच अपने परिवार को चलाने के लिए बहुत ही आर्थिक कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है। इन कठिनाईयों के बीच कई बार किसान अपने परिवार को जो सुविधाएं देना चाहता है वह आर्थिक तंगी के कारण नहीं दे पाता है, मेरी प्राथमिकता में यह होगा कि किसानों को उसकी फसल का उसी दिन भुगतान मिले जिस दिन वह फसलों को बेंचता है उक्त विचार पूर्व केन्द्रीय मंत्री जितिन प्रसाद ने मंगलवार को बेहजम ब्लाक में भ्रमण के दौरान कहा। मंगलवार को जितिन प्रसाद ने ग्राम मुड़िया, टिकौला, भूपतिपुर, गुलौला, नींबा, शिवपुरी, लाल्हनपुर, कैमाबुजुर्ग में जनसम्पर्क किया। इस दौरान उनके साथ कस्ता विधानसभा प्रभारी सुजीता कुमारी, नवीन पाण्डेय, शमीम खां, डाॅ. एलआर राज, रविन्द्र राठौर, रामपाल मौर्य सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित रहे।
No comments:
Post a Comment
Please share your views