Wednesday, April 10, 2019

घरेलू विवाद में चटकी लाठियां, तीन गंभीर घायल


बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया क्षेत्र के एक गांव में घरेलू विवाद को लेकर दो पक्ष आपस मे भिड़ गए। इसके बाद जमकर चली लाठियों में दो महिलाओं सहित तीन व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची डायल 100 की मदद से घायलों को नजदीकी सीएचसी नकहा में भर्ती करवाया। जहां से प्राथमिक उपचार के बाद जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पीड़ित ने घटना की शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की।
  रिपोर्टिंग पुलिस चैकी खमरिया क्षेत्र के गांव खानीपुर निवासी अनूप पुत्र बाबू ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह सुबह शौंच के लिए जा रहा था, तो घर के पड़ोस में रहने वाले ब्रजमोहन उसे देखकर गाली देने लगे, जिसका उसने विरोध किया तो रामसनेही पुत्र सुकाल, नंदलाल, ब्रजमोहन, नरेंद्र पुत्रगण रामसनेही आदि लोग लाठी-डंडों से लैस होकर घर से निकले और पीड़ित को पीटने लगे। अनूप को पिटता देख बचाने पहुंचे, उसके चाचा अशोक पुत्र श्यामलाल, श्यामकली पत्नी श्यामलाल और अशोक की सास फूला पत्नी खगेश्वर निवासी कोलापुरवा मजरा सिंगावर को भी काफी मारापीटा, जिससे वह सभी बेहोश हो गए। परिजनों की सूचना पर तत्काल मौके पर पहुंची, 100 डायल पुलिस ने घायलों को एम्बुलेंस की सहायता से सीएचसी नकहा भेज दिया। जहां डॉक्टरों ने हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पीड़ित अनूप कुमार की तहरीर पर खमरिया पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ सुसंगत धाराओ में मामला पंजीकृत कर जांच शुरू कर दी।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...