Friday, May 3, 2019

आधी आबादी को उसके वोट की मूल्य का एहसास कराने गनेशपुर पहुंचे डीएम-एसपी

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। शुक्रवार को जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह और पुलिस अधीक्षक पूनम विकास खण्ड ईसानगर के ग्राम गनेशपुर पहुंचे। समाज की आधी आबादी को लोकतंात्रिक प्रक्रिया के अन्र्तगत प्राप्त मतदान की शक्ति का प्रयोग करने हेतु एवं प्रेरित करने के लिए डीएम एवं एसपी ने गांव के प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय गनेशपुर में ग्रामवासियों को उनके मत का मूल्य समझाया। मुख्यतः महिला मतदाताओं को जागरूक करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने कहा कि चाहे पुरूष हो या महिला लोकतंत्र में सभी की भागीदारी होनी चाहिए। पुलिस अधीक्षक पूनम ने महिलाओं को घर की चारदीवारी से बाहर निकलकर अपने मत का प्रयोग करने का अनुरोध किया। उन्होनें कहा कि अब तक इस गांव में जो नहीं हो पाया था हम उसे सम्भव बनाने का पूरा प्रयास करेंगे और हमें विश्वास है कि गांव की महिलाएं हमारे इस प्रयास को सार्थक बनायेगी तथा छह मई को मतदान के दिन बूथ पर सबसे पहले पहुंचेगी। डीएम और एसपी ने ग्रामवासियों से वादा किया कि यदि मतदान के दिन आपके बूथ पर आपकी भागीदारी 80 प्रतिशत से अधिक रहती है तो वह शीघ्र ही दुबारा गांव आएंगे। ध्यातव्य है कि विकास खण्ड ईसानगर स्थित ग्राम गनेशपुर गांव में कुल मतदाताओं की संख्या लगभग 3400 है, जिसमें से 1520 महिला मतदाता है, इन महिला मतदाताओं की भागीदारी किसी भी चुनाव में अब तक लगभग नगण्य रहती थी किन्तु इस बार डीएम-एसपी ने महिला मतदाताओं में अपने मत का प्रयोग करने हेतु जोश भर दिया है। जिस पर मौजूद महिलाओं ने उन्हें आश्वस्त किया कि मतदान के दिन उनकी भागीदारी अधिकतम रहेगी। इस मौके पर जिलाधिकारी ने मौजूद ग्रामवासियों और महिलाओं को मतदान की शपथ दिलाई।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...