Friday, May 3, 2019

विपक्षी रणनीति के आगे धौरहरा में मुश्किल में कमल

  • रेखा को जिताने के लिए लगे हैं दिग्गज
  • इस बार रेखा वर्मा की धौरहरा में खराब नजर आ रही स्थिति
  • खीरी लोकसभा के निवर्तान सांसद भी जुटे चुनाव प्रचार में

बिपिन मिश्र 
लखीमपुर-खीरी। धौरहरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रहीं रेखा वर्मा की चुनावी नैय्या डगमगा रही है। इसकी असल वजह रेखा वर्मा का विकास कार्यों से विरत रहना और पार्टी कार्यकर्ताओं से दूरी बनाना है। अब हालांकि वह अपनी पोजीशन बचाने के लिए स्वयं रोज ही दौरे व भ्रमण कर रही हैं लेकिन फिर भी मतदाता उनके पाले में आते नजर नहीं आ रहे हैं। ऐसे में वह मोदी के नाम का सहारा लेकर चुनाव जीतने की गणित लगा रही हैं। 
  2014 में भाग्य के सहारे सांसद बनीं रेखा वर्मा के लिए इस बार का चुनाव कांटों भरा है। इसकी एक वजह कि उनके पास बताने को कुछ नहीं है और दूसरी वजह दिखाने को भी कुछ नहीं। धौरहरा संसदीय क्षेत्र तो दूर की बात है वह अपने गोद लिए गांव का ही विकास तक नहीं करा सकीं। चुनाव जीतने के बाद वह जनता से बिल्कुल दूर हो गईं। कार्यकर्ताओं से भी दूरी बना लीं। यदा-कदा कुछ जगहों पर वह औपचारिकता पूरी करतीं जरूर नजर आईं। जनता द्वारा की जाने वाली मांग पर ध्यान न देना भी मतदाताओं की नाराजगी का अहम कारण है।
  इस चुनाव को जीतने के लिए वह पूरी तरह हाथ-पांव मारने में जुटी हैं। लेकिन फिर भी उन्हें संतोषजनक उत्तर मिलता नजर नहीं आ रहा है। अपने क्षेत्र में कमजोर प्रत्याशी का नजर आना भाजपा को भी खल रहा है। यही वजह है कि खीरी लोकसभा के निवर्तमान सांसद अजय मिश्र टेनी भी उनके ही संसदीय क्षेत्र में चहलकदमी कर मतदाताओं को उनके पाले में करने की कोशिश कर रहे हैं। उनकी मेहनत कितनी रंग लाएगी यह तो आने वाला समय ही बतायेगा। फिलहाल रेखा वर्मा के लिए यह चुनाव जीतना लोहे के चने चबाने जैसा नजर आ रहा है।

मुझे नहीं मोदी को जितायें

लखीमपुर-खीरी। विकास कार्यों से विरत रहने वाली रेखा वर्मा मतदाताओं को पाले में करने के लिए नया पैंतरा आजमा रही हैं। जनसम्पर्क के दौरान वह मतदाताओं को आतंकवाद, भ्रष्टाचार, विपक्षियों की साजिश के नाम पर डराने का काम करती हैं। इसके सहारे वह कहती हैं कि लोग उन्हें नहीं बल्कि मोदी को चुनें। ऐसे में अंदाजा लगाया जा सकता है कि रेखा वर्मा खुद की पोजीशन को आंक चुकी हैं और वह देश की राजनीतिक को गर्मा कर अपने क्षेत्र में विजयश्री हासिल करने का तानाबाना बुन रही हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...