Wednesday, June 12, 2019

सीतापुर में शीघ्र गठित होगी जिला पत्रकार स्थाई समिति

मुईज़ साग़री
लखनऊ/सीतापुर: ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन उत्तर प्रदेश इकाई सीतापुर की बैठक मंडल अध्यक्ष अतुल कपूर की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मंडल अध्यक्ष ने पत्रकारों की सहायता के लिए संचालित योजनाओ के बारे में विस्तार से बताया।इस अवसर पर जिलाध्यक्ष जितेंद्र अवस्थी ने नवगठित कार्यकारिणी के सदस्यों को उनकी जिम्मेदारी समझा कर संगठित रहकर काम करने की सलाह दी। महामंत्री अनुराग मिश्रा द्वारा जिले में पत्रकारों की स्थाई समिति की बैठक न होने की जानकारी दी गई।जिस पर मंडल अध्यक्ष ने सहायक निदेशक सूचना से वार्ता कर स्थाई समिति की बैठकों के आयोजन के लिए कहा।सहायक निदेशक ने स्थाई समिति की बैठक शीघ्र कराने का आश्वासन दिया। बैठक में आशीष निषाद, आलोक वर्मा, नीरज यादव, मोनू कश्यप, सरोज शुक्ला गोल्डी समेत अन्य पदाधिकारी व सदस्य उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...