Monday, February 10, 2020

दो दिन तक सांस्कृतिक कार्यक्रमों से गुलज़ार रहेगा शिया कॉलेज

अन्तर्महाविद्यालयीय ‘‘एक्सप्रेशन: यूथ फेस्टिवल 2020’’ के तहत डिबेट, रंगोली, नुक्कड़ नाटक, कोलाज मेकिंग, फेस पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग जैसी होंगी प्रतियोगिताएं

लखनऊ। शिया पी.जी. कालेज इस समय अपना शताब्दी वर्ष मना रहा है। इसके अंतर्गत 11 और 12 फरवरी को अंतरमहाविद्यालयीय सांस्कृतिक कार्यक्रम ‘‘एक्सप्रेशन: यूथ फेस्ट 2020’’ का आयोजन किया जायेगा। कार्यक्रम में लखनऊ के विभिन्न कालेजों की टीमें प्रतिभाग करेंगी।
उद्घाटन कालेज के ’के-हाल’ में प्रातः 11 बजे होगा। मुख्य अतिथि के रूप में वरिष्ठ आईएएस अधिकारी डॉ. हरिओम, आल इंडिया शिया पर्सनल लॉ बोर्ड के प्रवक्ता मौलाना यासूब अब्बास और कालेज के प्रबंधक सै. अब्बास मुर्तजा शम्सी कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
यूथ फेस्ट के संयोजक डॉ. सरवत तकी ने बताया कि कार्यक्रम में राजधानी के 10 से अधिक महाविद्यालयों की टीमें विभिन्न प्रतियोगिताओं में हिस्सा ले रही हैं। कल के कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण डिबेट, एक्सटेम्पोर, रंगोली, पोस्टर मेंकिग, फिल्म रिव्यू, फेस पेंटिंग, स्लोगन राइटिंग, फोटोग्राफी की प्रतियोगिताएं हैं।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...