Wednesday, March 13, 2019

संडीला में आज मनाया जाएगा ख़्वाजा साहब का उर्स

मुइज़ सागरी 
सण्डीला। हिन्दुस्तन के प्रसिद्ध सूफी बुजुर्ग हज़रत ख्वाजा मुईनउद्दीन चिश्ती ग़रीब नवाज़ अजमेरी रह0 के सालाना उर्स के अवसर पर स्थनीय कर्बला स्थित दरगाह हज़रत मीरा मुईजुद्दीन रह0 
 में आज छः रजब की नौचन्दी के अवसर पर ग़रीब नवाज़ फाउण्डेशन के तत्वधान में जश्ने ग़रीब नवाज़ मनाया जाएगा। सूफी शफी अहमद साबरी ने सूचना देते हुए बताया कि सुबह बाद कुरान खानी के महफिले नाअत व मनक़बत के बाद 11:00 बजे कुल होगा व महफिल ए समा का आयोजन किया जाएगा तक्सीम तबर्रुक और दुआ के साथ प्रोग्राम का समापन होगा।इसी क्रम में छोटा चौराहा इस्थित मदरसा अल जामेआतुल गौसिया व मंगल बाजार स्थित दरगाह हज़रत साग़र मियां रह0 में महफ़िल कुल का आयोजन होगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...