Wednesday, August 26, 2020

फरधान पुलिस ने अवैध शराब के विरुद्ध कार्यवाही में 16000 लीटर लहन नष्ट किया


डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी। थाना फरधान पुलिस द्वारा मुखबिर की सूचना पर *ग्राम सासिया कालोनी देवकली मे उल्ल नदी के किनारे* से *शराब बनाने के उपकरण सहित करीब 10,000 लीटर* लहन बरामद हुई लहन व *शराब बनाने के उपकरण 12 ड्रम व पतेला को मौके पर ही नष्ट* किया गया । साथ ही *नकहा पिपरी सासिया कॉलोनी उल्ल नदी के किनारे* से  *शराब बनाने के उपकरण के साथ 6000 लीटर लहन* बरामद हुआ *शराब बनाने के उपकरण 4 ड्रम व लहन को मौके पर ही नष्ट* किया गया। *अभियान के तहत कुल 16,000 लीटर लहन फरधान पुलिस द्वारा नष्ट* किया गया।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

युवाओं को समाज और देश की उन्नति के लिए कार्य करना चाहिए : प्रो. सुधीर अवस्थी कानपुर। छत्रपति शाहू जी महाराज विश्वविद्यालय के प्रति कुलपति प्...