Sunday, August 30, 2020

गायत्री ज्ञान मंदिर इन्दिरा नगर में 2 सितम्बर से पिण्ड तर्पण प्रारम्भ होगा : उमानन्द शर्मा

लखनऊ। सरकार के लॉकडाउन नियमानुसार, सोशल डिस्टेन्सिंग, मास्क एवं छोटा पॉकेट सेनीटाइज़र की अनिवार्यता के साथ पिण्ड तर्पण एवं गायत्री होगा।

पितृं की आत्म उन्नति के यम गायत्री से विशेष आहुतियाँ प्रदान की जायेगी।

इन्दिरा नगर सेक्टर-9 स्थित गायत्री ज्ञान मंदिर में प्रतिवर्ष की भॉति पितृपक्ष के अवसर पर 02 सितम्बर 2020 से पिण्ड तर्पण प्रारम्भ होगा तथा 17 सितम्बर 2020 तक नियमित चलेगा। पूर्णिमा का तर्पण दिनांक 02.09.2019 को होगा।

कार्यक्रम के मुख्य संयोजक श्री उमानंद शर्मा ने बताया किया प्रातः 5ः30 बजे से देव आवाहन, देवपूजन के उपरान्त पिण्ड तर्पण प्रारम्भ होगा, तदोपरान्त गायत्री यज्ञ प्रतिदिन होगा। पितृं की आत्म उन्नति के यम गायत्री से विशेष आहुतियाँ प्रदान की जायेगी।

श्री शर्मा ने बताया कि तर्पण के सभागार में युग ऋषि द्वारा रचित धर्म एवं अध्यात्म, वैज्ञानिक विश्लेषण के साथ जीवन मृत्यु एवं पितृं से सम्बन्धित विशेष साहित्य जैसे- मैं क्या हूँ?, गहना कर्मागति, मरने के बाद हमारा क्या होता, पितरों को श्रद्धा दें वे शक्ति देंगे, पितर हमारे अदृश्य सहायक, मरणोत्तर जीवन उसकी सच्चाई, जीवन एवं मृत्यु, भूत कैसे होते हैं क्या करते हैं?, स्वर्ग-नर्क की स्वचालित प्रक्रिया, मरे तो सही बुद्धिमता के साथ, जल्दी मरने की उतावली न करें उपरोक्त पुस्तकें सभागार में अवलोकन हेतु प्रदर्शित रहेंगी क्रय करके लिया भी जा सकता है।

पिण्ड तर्पण में नर-नारी जातिवंश का भेद नहीं होगा सभी भागीदारी कर सकते हैं। कार्यक्रम भाग लेने के लिए एक दिन पूर्व पंजीयन करना अनिवार्य होगा।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...