Sunday, August 30, 2020

गन्ना काट रहे मजदूरों में हुई मारपीट के बाद घायल मजदूर की मौत

डाक्टर अखलाक अहमद खां

लखीमपुर खीरी । समूचे जनपद में हत्याओं का दौर जारी है,थाना नीमगांव क्षेत्र के अन्तर्गत ग्राम खड़गपुर  बिलरिया में मजदूरी पर गन्ना काटने गये 35 वर्षीय मजदूर की दूसरे मजदूर सानू से विवाद हो गया और देखते ही देखते मनोज को पीट पीट कर अधमरा कर दिया।मनोज को अधमरा देखकर परिवार जन पहले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बेहजम ‌फिर जिला अस्पताल लखीमपुर तत्पश्चात केजीएमयू ले ग्रे जहां तीसरे दिन ही उसकी मृत्यु हो गई। मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने मृतक के‌ भाई नीरज को बताया कि इनके शव का कोरोना के करण पोस्टमार्टम नहीं हो पायेगा। इनका पोस्टमार्टम जनपद की ही पुलिस करायेगी।  कल लग-भग तीन बजे जैसे ही मनोज का‌ शव थाना नीमगांव के ग्राम खरगपुर पहुंचा , परिवार जनों ने थाने के चक्कर लगाना शुरू कर दिया। लगभग दो घंटे की ड्यूटी पर मौजूद दरोगा की हीलाहवाली के बाद मामला तूल पकड़ गया और सैकड़ों ग्रामीणों ने थाने को घेर लिया। दरोगा जी ने मजबूरन मनोज के‌ शव का पंचनामा भरने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय भेज दिया। ज्ञात ‌हो गत ४ मार्च २० को मनोज व खुर्शीद गुट के मजदूरों में जम कर लाठी डंडों व लात घूंसों से मार पीट हुई थी। उसमें भी मनोज गंभीर हालत में घायल होकर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उसकी भी रिपोर्ट लिखने में आनाकानी के बाद मनोज के परिवार को पुलिस कर्मियों ने धमकाना शुरू कर दिया था। धमकियों से छुब्ध परिवार जनों ने अदालत की शरण लेकर अदालती आदेश पर १५६ तीन के अन्तर्गत मुकदमा पंजीकृत कर लिया था। मुकदमा पंजीकृत होने के बावजूद पुनः घटना घटित हो गयी। जिसमें मनोज की जान चली गई।

No comments:

Post a Comment

Please share your views

सिर्फ 7,154 रुपये में घर लाएं ये शानदार कार

  36Kmpl का बेहतरीन माइलेज, मिलेगे ग़जब के फीचर्स! | Best Budget Car in India 2024 In Hindi b est Budget Car in India: कई बार हम सभी बजट के क...